पंचकूला : हरियाणा के पंचकूला की दो महिलाओं ने चंडीगढ़ के एक एलआईसी एजेंट को अपने घर बुलाकर उसे 4 घंटे तक बंधक बनाए रखा. यहां तक कि उसके कपड़े उतारकर उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई. इसके बाद महिलाओं ने एजेंट के एटीएम कार्ड से 40 हजार रूपये निकाल लिए और उसके पास मौजूद 15 हजार नगदी भी छीन ली.
एलआईसी एजेंट ने पुलिस को दी शिकायत : शिकायतकर्ता एलआईसी एजेंट ने पुलिस को बताया कि उसे अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आई थी. कॉलर महिला ने एजेंट को एलआईसी करवाने की बात कहते हुए उसे पंचकूला सेक्टर 12 के एक मकान के पते पर बुलाया. इसके बाद एजेंट 7 जनवरी की दोपहर करीब डेढ़ बजे महिला के बताए पते पर बताई गई जगह पर पहुंचा. यहां मिली महिला ने उसे अपनी मां की एलआईसी करने को कहा.
एजेंट के इनकार पर उतार दिए कपड़े: एजेंट ने महिला से उसकी मां के दस्तावेज दिखाने और उनके वर्क प्रोफाइल बारे में पूछा तो महिला ने बताया कि वो विधवा है और कुछ नहीं करती. ये सुनकर एजेंट ने कहा कि उनकी एलआईसी नहीं हो सकती. एजेंट के ऐसा कहते ही महिला ने उसके सामने ही अपने कपड़े उतारकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया. तभी एक महिला और एक व्यक्ति घर के दूसरे कमरे से वहां आ गए.
एजेंट पर गलत व्यवहार का आरोप लगाकर नगदी लूटी: दोनों महिलाओं और उनके साथ मौजूद व्यक्ति ने एजेंट पर गलत व्यवहार का आरोप लगाते हुए उससे मारपीट की. फिर उसे बंधक बनाकर उससे 15 हजार रुपए, मोबाइल और एटीएम कार्ड भी छीन लिया. एटीएम कार्ड का पिन नहीं बताने पर महिला ने उसका मोबाइल तोड़ दिया. इस पर एजेंट को मजबूरन पिन नंबर बताना पड़ा. इसके बाद महिला ने एजेंट के कपड़े उतारकर उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई. साथ ही मार्केट जाकर एजेंट के एटीएम कार्ड से 40 हजार रुपये भी निकाल लिए.
4 घंटे तक कमरे में बंधक बनाए रखा: एजेंट से मारपीट कर नगदी लूटने और उसकी अश्लील वीडियो बनाने के बाद भी आरोपियों ने दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक उसे कमरे में ही बंधक बनाए रखा. शाम करीब 7 बजे के बाद एजेंट किसी तरह जान बचाकर घर से निकल सका और फिर उसने सेक्टर 14 थाना पहुंचकर पुलिस को आपबीती बताई.
महिला दोस्तों ने मां-बेटी बनकर किया ब्लैकमेल: पुलिस को जांच में पता लगा कि दोनों आरोपी महिलाएं दोस्त हैं. वो लोगों को मां-बेटी बनाकर ब्लैकमेल करती हैं. फिलहाल पुलिस वारदात में शामिल तीसरे आरोपी व्यक्ति की तलाश में जुटी है. सेक्टर-14 पुलिस थाना के एसएचओ विजय कुमार ने कहा कि कोर्ट से आरोपी महिलाओं की रिमांड हासिल कर उनसे फरार आरोपी के बारे में पूछताछ की जाएगी.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा में तेज़ रफ्तार कार का कहर, 5 लोगों को मारी टक्कर, ड्राइवर की लोगों ने की पिटाई
ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में घूमने की ये हैं 5 बेस्ट डेस्टिनेशन, छुट्टी में दौड़े चले जाएं, घूमकर खिल उठेगा दिल
ये भी पढ़ें : पौष पूर्णिमा पर 144 साल बाद बना अद्भुत संयोग, नोट करें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि, दूर हो जाएंगे सारे दुख