ETV Bharat / state

गुरुग्राम पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, 5 आरोपी गिरफ्तार, दो गोली लगने से घायल - ENCOUNTER IN GURUGRAM

Encounter in Gurugram: गुरुग्राम पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया. 5 में से दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए.

Encounter in Gurugram
Encounter in Gurugram (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 25, 2025, 7:37 AM IST

गुरुग्राम: शुक्रवार को गुरुग्राम पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. दोनों तरफ से 7-8 राउंड फायरिंग हुई. इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से 5 में से दो बदमाश घायल हो गए. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने पांचों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पांच में से दो को इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 1 सीएनजी ऑटो, 1 पिस्टल, 2 देसी कट्टे, 5 जिंदा कारतूस और 8 खाली कारतूस बरामद किए हैं.

गुरुग्राम पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़: गुरुग्राम क्राइम ब्रांच सेक्टर 39 के इंचार्ज विश्व गौरव ने बताया कि पुलिस की टीम को सूचना मिली थी कि 5 आरोपी लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. पांचों आरोपी बिना नंबर प्लेट के ऑटो में सवार होकर गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड की तरफ आ रहे हैं. सूचना पर CIA की टीम ने पुलिस टीम के साथ मिलकर नाकाबंदी की और आरोपियों को धर दबोचा.

गुरुग्राम पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ (Etv Bharat)

पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार: क्राइम ब्रांच के इंचार्ज के मुताबिक पुलिसकर्मियों को नाकेबांदी की तरफ एक ऑटो दिखाई दिया. जब पुलिस कर्मियों ने ऑटो को रुकने का इशारा किया, तो ऑटो चालक ने बैरिकेडिंग को तोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन ऑटो पुलिस की गाड़ी से जा टकराया. इसके बाद बदमाशों ने ऑटो से नीचे उतर कर पुलिस कर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी.

दो आरोपी गोली लगने से घायल: पुलिसकर्मियों ने जब जवाबी फायरिंग की तो पांच में से दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. बदमाशों ने भी पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की. जिसमें एक गोली पुलिसकर्मी की बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी और एक पुलिस की कार में. गनीमत रही कि मुठभेड़ में किसी की जान नहीं गई.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में पुलिस नाके पर फायरिंग से सनसनी, कांस्टेबल ने भाग कर बचाई जान, देखें CCTV - FIRING ON CHANDIGARH POLICE

ये भी पढ़ें- परीक्षा देकर घर लौट रही छात्राओं को स्कार्पियो ने कुचला, 1 की मौत, 2 गंभीर घायल - ROAD ACCIDENT IN FARIDABAD

गुरुग्राम: शुक्रवार को गुरुग्राम पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. दोनों तरफ से 7-8 राउंड फायरिंग हुई. इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से 5 में से दो बदमाश घायल हो गए. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने पांचों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पांच में से दो को इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 1 सीएनजी ऑटो, 1 पिस्टल, 2 देसी कट्टे, 5 जिंदा कारतूस और 8 खाली कारतूस बरामद किए हैं.

गुरुग्राम पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़: गुरुग्राम क्राइम ब्रांच सेक्टर 39 के इंचार्ज विश्व गौरव ने बताया कि पुलिस की टीम को सूचना मिली थी कि 5 आरोपी लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. पांचों आरोपी बिना नंबर प्लेट के ऑटो में सवार होकर गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड की तरफ आ रहे हैं. सूचना पर CIA की टीम ने पुलिस टीम के साथ मिलकर नाकाबंदी की और आरोपियों को धर दबोचा.

गुरुग्राम पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ (Etv Bharat)

पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार: क्राइम ब्रांच के इंचार्ज के मुताबिक पुलिसकर्मियों को नाकेबांदी की तरफ एक ऑटो दिखाई दिया. जब पुलिस कर्मियों ने ऑटो को रुकने का इशारा किया, तो ऑटो चालक ने बैरिकेडिंग को तोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन ऑटो पुलिस की गाड़ी से जा टकराया. इसके बाद बदमाशों ने ऑटो से नीचे उतर कर पुलिस कर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी.

दो आरोपी गोली लगने से घायल: पुलिसकर्मियों ने जब जवाबी फायरिंग की तो पांच में से दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. बदमाशों ने भी पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की. जिसमें एक गोली पुलिसकर्मी की बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी और एक पुलिस की कार में. गनीमत रही कि मुठभेड़ में किसी की जान नहीं गई.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में पुलिस नाके पर फायरिंग से सनसनी, कांस्टेबल ने भाग कर बचाई जान, देखें CCTV - FIRING ON CHANDIGARH POLICE

ये भी पढ़ें- परीक्षा देकर घर लौट रही छात्राओं को स्कार्पियो ने कुचला, 1 की मौत, 2 गंभीर घायल - ROAD ACCIDENT IN FARIDABAD

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.