करनाल: जिले के 2 स्पा सेंटर में पुलिस ने शुक्रवार देर रात छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने दोनों स्पा सेंटरों से 13 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया. यहां पहले भी पुलिस कई बार छापेमारी कर चुकी है. सजा मिलने के बाद वापस यहां देह व्यापार का गोरखधंधा शुरु कर दिया जाता है. पुलिस को इस बारे में लगातार शिकायतें मिल रही थी. इसके बाद पुलिस ने कल देर रात छापेमार कार्रवाई की.
आपत्तिजनक हालात में थे युवक-युवती: पूरा मामला करनाल के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. यहां करनाल लघु सचिवालय के पास दो स्पा सेंटर में लंबे समय से देह व्यापार चल रहा था. पुलिस को इस बारे में कई बार शिकायतें मिल चुकी थी. इसके बाद शुक्रवार देर रात पुलिस टीम अचानक स्पा सेंटर में छापेमारी करने पहुंची. स्पा सेंटर का नजारा देख पुलिस हैरान रह गई. मौके पर युवक युवतियां आपत्तिजनक हालात में थे.
पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया. इस दौरान स्पा संचालक और युवक युवतियां पुलिस के सामने गिड़गिड़ाती रही. हालांकि पुलिस ने एक न सुनी और सभी को पूछताछ के लिए थाने ले गई.
पहले भी हो चुकी है छापेमारी: सिविल लाइन थाना प्रभारी श्री भगवान ने बताया, "स्पा सेंटर की आड़ में यहां देह व्यापार चल रहा है. पुलिस ने करीब चार-पांच बार इस स्पा सेंटर में छापेमारी की है. इस दौरान युवक-युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पहले भी पकड़ा जा चुका है, लेकिन पुलिस कस्टड़ी से छूटने के बाद देह व्यापार का काम फिर से शुरू हो जाता है. पुलिस भी कार्रवाई करके थक चुकी है. शुक्रवार को एक बार फिर से पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की."
"स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चल रहा था. पुलिस अधीक्षक सहित सिविल लाइन थाना में लगातार शिकायतें मिल रही थी, जिसके चलते आज डीएसपी हेड क्वाटर नायब सिंह के नेतृत्व यह छापेमारी की गई. माॅल में अलग-अलग स्पा सेंटर से 10 युवतियों और 3 लड़कों को पकड़ा गया है." -श्री भगवान, थाना प्रभारी, सिविल लाइन थाना
फिलहाल पुलिस ने स्पा सेंटर के रिकॉर्ड को भी जब्त कर लिया है. पुलिस की छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर संचालक ने परिचितों से बातचीत कराने का प्रयास किया. हालांकि पुलिस नहीं मानी. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.