हैदराबाद : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. यदि आपके पास संबंधित पदों की योग्यता है तो आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. इंडियन ऑयल ने अपरेंटिस के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इस बारे में इंडियन ऑयल की वेबसाइट iocl.com पर जाकर आवेदन किया जा सकता है.
इसी क्रम में इंडियन ऑयल के इस भर्ती के जरिए कुल 200 पदों पर बहाली की जाएगी. यदि आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो 16 फरवरी तक या उससे पहले ही आवेदन कर सकते हैं.
इंडियन ऑयल में भरे जाने वाले पद
- ट्रेड अपरेंटिस- 55 पद
- टेक्नीशियन अपरेंटिस- 25 पद
- ग्रेजुएट अपरेंटिस- 120 पद
इंडियन ऑयल में फॉर्म भरने के लिए योग्यता
- ट्रेड अपरेंटिस- कक्षा 10वीं पास के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट किया होना चाहिए.
- टेक्नीशियन अपरेंटिस- उम्मीदवारों के पास प्रासंगिक इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.
- ग्रेजुएट अपरेंटिस- इसके लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
नौकरी पाने की आयुसीमा
- ट्रेड अपरेंटिस: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए
- टेक्नीशियन अपरेंटिस: 18 से 24 वर्ष
- ग्रेजुएट अपरेंटिस: 18 से 24 वर्ष
ऐसे होगा आंकलन
- अंकों के आधार पर चयन: उम्मीदवारों का चयन उनकी शैक्षणिक योग्यता में हासिल अंकों के प्रतिशत के हिसाब से होगा.
- समतुल्य अंक होने पर प्राथमिकता: यदि दो उम्मीदवारों के अंक बराबर हैं, तो अधिक उम्र के उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी.
- डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल फिटनेस टेस्ट: शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को कागजात वेरिफेशन के अलावा मेडिकल फिटनेस की प्रक्रिया का सामना करना पड़ेगा.
कुछ अन्य जरूरी जानकारी
- चयन केवल उन उम्मीदवारों का होगा जिन्होंने NAPSNATS पोर्टल पर पंजीयन किया होगा.
- इंडियन ऑयल द्वारा निर्धारित मेडिकल स्टैंडर्ड को उम्मीदवारों को पूरा करना आवश्यक है.
- इस भर्ती प्रक्रिया में कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू आयोजित नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- सेना के मेडिकल विभाग में 10वीं, 12वीं पास के लिए आई वैकेंसी, जल्दी करें अप्लाई