ETV Bharat / state

हिसार में मीटर हटाने पहुंची बिजली विभाग की टीम पर हमला, ग्रामीणों और कर्मचारियों में झड़प, 3 घायल - HISAR ELECTRICITY DEPARTMENT

हिसार में ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर हमला कर दिया. पुलिस ने दो नामजद व अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया.

Attack on Hisar Electricity Department team
Attack on Hisar Electricity Department team (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 19, 2025, 1:10 PM IST

Updated : Jan 19, 2025, 2:29 PM IST

हिसार: हिसार के गांव सुलखनी उपभोक्ता व ग्रामीणों ने बिजली विभाग टीम पर हमला कर दिया. हमले में राजली वासी एएलएम जरनैल सिंह, एएलएम राहुल सैनी व बुगाना निवासी लाइनमैन सूरजभान को चोटे आई है. टीम जान बचाकर सब डिवीजन बाडो पट्टा पहुंची. घायल राजली निवासी एएलएम जनरल सिंह को हिसार के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया है.

कर्मचारियों पर ग्रामीणों का आरोप: वहीं, उपभोक्ता गुरमीत ने बताया कि उसका पिछला बिल भरा हुआ है. बिल गलत आया है. इस पर कर्मचारियों ने कहा कि दफ्तर जाकर उसे ठीक करवा लो. सुलखनी गांव में बिजली विभाग टीम 21 बकायेदारों उपभोक्ताओं की सूची लेकर पहुंची थी. बरवाला पुलिस को बाडो पट्टी सब डिवीजन के एसडीओ दिनेश कुमार ने बताया कि विभाग कर्मचारी लाइनमैन सूरजभान, राहुल, जरनैल विभाग के आदेशानुसार डिफॉल्टर अमाउंट की रिकवरी कर रहे थे.

हिसार में मीटर हटाने पहुंची बिजली विभाग की टीम पर हमला (Etv Bharat)

बिजली कर्मचारियों ने बनाया वीडियो: इस दौरान वहां पर मौजूद गुरमीत, मनु व अन्य गांव के लोगों ने सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए कर्मचारियों के ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस दौरान कर्मचारियों को चोटे आई. पुलिस ने शिकायत पर दो लोगों को नामजद कर गुरमीत और मनु व अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है. एएलएम को गली में पकड़ा फिर डंडा मारा. हमले का एक वीडियो भी सामने आया है.

महिला और कर्मचारियों में हाथापाई: कर्मचारी बिजली के खंभे पर डिफॉल्टर उपभोक्ता का मीटर उखाड़ रहा था. इस दौरान एक युवक भड़क जाता है. विरोध करता है. इस दौरान युवक व एक महिला ने कर्मचारियों से हाथापाई करनी भी शुरू कर दी. धांसू निवासी एएलएम राहुल सैनी ने बताया कि मैं वीडियो बना रहा था. इस दौरान युवक भड़क गया और धमकाते हुए कहा कि मीटर का कनेक्शन लगा कर जाना पड़ेगा. मीटर लेकर नहीं जाने देंगे. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया.

ये भी पढ़ें: गजब दादागिरी है भाई...बिजली चोरी पकड़े जाने पर मां-बेटे ने जेई को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

ये भी पढ़ें: महेंद्रगढ़ में बिजली कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, जेई समेत 7 घायल, ग्रामीणों ने कार के शीशे भी तोड़े

हिसार: हिसार के गांव सुलखनी उपभोक्ता व ग्रामीणों ने बिजली विभाग टीम पर हमला कर दिया. हमले में राजली वासी एएलएम जरनैल सिंह, एएलएम राहुल सैनी व बुगाना निवासी लाइनमैन सूरजभान को चोटे आई है. टीम जान बचाकर सब डिवीजन बाडो पट्टा पहुंची. घायल राजली निवासी एएलएम जनरल सिंह को हिसार के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया है.

कर्मचारियों पर ग्रामीणों का आरोप: वहीं, उपभोक्ता गुरमीत ने बताया कि उसका पिछला बिल भरा हुआ है. बिल गलत आया है. इस पर कर्मचारियों ने कहा कि दफ्तर जाकर उसे ठीक करवा लो. सुलखनी गांव में बिजली विभाग टीम 21 बकायेदारों उपभोक्ताओं की सूची लेकर पहुंची थी. बरवाला पुलिस को बाडो पट्टी सब डिवीजन के एसडीओ दिनेश कुमार ने बताया कि विभाग कर्मचारी लाइनमैन सूरजभान, राहुल, जरनैल विभाग के आदेशानुसार डिफॉल्टर अमाउंट की रिकवरी कर रहे थे.

हिसार में मीटर हटाने पहुंची बिजली विभाग की टीम पर हमला (Etv Bharat)

बिजली कर्मचारियों ने बनाया वीडियो: इस दौरान वहां पर मौजूद गुरमीत, मनु व अन्य गांव के लोगों ने सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए कर्मचारियों के ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस दौरान कर्मचारियों को चोटे आई. पुलिस ने शिकायत पर दो लोगों को नामजद कर गुरमीत और मनु व अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है. एएलएम को गली में पकड़ा फिर डंडा मारा. हमले का एक वीडियो भी सामने आया है.

महिला और कर्मचारियों में हाथापाई: कर्मचारी बिजली के खंभे पर डिफॉल्टर उपभोक्ता का मीटर उखाड़ रहा था. इस दौरान एक युवक भड़क जाता है. विरोध करता है. इस दौरान युवक व एक महिला ने कर्मचारियों से हाथापाई करनी भी शुरू कर दी. धांसू निवासी एएलएम राहुल सैनी ने बताया कि मैं वीडियो बना रहा था. इस दौरान युवक भड़क गया और धमकाते हुए कहा कि मीटर का कनेक्शन लगा कर जाना पड़ेगा. मीटर लेकर नहीं जाने देंगे. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया.

ये भी पढ़ें: गजब दादागिरी है भाई...बिजली चोरी पकड़े जाने पर मां-बेटे ने जेई को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

ये भी पढ़ें: महेंद्रगढ़ में बिजली कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, जेई समेत 7 घायल, ग्रामीणों ने कार के शीशे भी तोड़े

Last Updated : Jan 19, 2025, 2:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.