पानीपत: हरियाणा के पानीपत से बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां रात के अंधेरे में व्यक्ति ने पूरे गांव में अश्लील पर्चे फेंक दिए. इन पर्चों में गांव के ही एक व्यक्ति पर चरित्रहीन होने का आरोप लगाया गया था. साथ ही दावा किया गया था कि गांव की कई महिलाओं के साथ इसके अवैध संबंध भी थे.
बेहद शर्मनाक: खबर पानीपत के गांव पुठर की है. जहां महिलाओं और लड़कियों के नाम से पर्चे फेंके गए हैं. महिलाओं और बेटियों को बदनाम करने की नीयत से पर्चे फेंके गए हैं. इन पर्चों पर महिलाओं और लड़कियों को बदनाम करने की नीयत से पर्चे फेंके गए. पर्चों में महिलाओं और लड़कियों के अवैध संबंधों के बारे में लिखकर पर्चे फेंके जा रहे हैं.
मामले का सीसीटीवी आया सामने: पर्चे फेंकने वाला अज्ञात शख्स गाड़ी के साथ सीसीटीवी में कैद हुआ. सीसीटीवी फुजेट 12 जनवरी रात करीब 9.50 बजे की है. जो सफेद रंग की कार में पर्चे फेंकता नजर आ रहा है. इन पर्चों पर गांव की महिलाओं और बहन-बेटियों तथा बहुओं के बारे में बेहद शर्मनाक टिप्पणियां लिखी हुई थी. इसमें गांव के ही एक युवक का नाम लिखा हुआ था. जिससे कई नामजद महिलाओं के साथ शारीरिक संबंधों का दावा किया गया. इसी युवक से सावधान रहने को कहा गया है.
आरोपी विदेश नंबर से करता था फोन: मामले की शिकायत ग्राम पंचायत ने पुलिस को दी है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 79 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपी की पहचान और तलाश शुरू कर दी है. इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव पूठर के सरपंच सुमेर ने बताया कि बीती रात उनके गांव में सफेद रंग का कार में सवार अज्ञात शख्स ने गांव की महिलाओं और बहू-बेटियों के नाम से अभद्र टिप्पणियां कर पर्चे फेंके. जिससे पूरे गांव के लोग गुस्साए हुए हैं. इस अज्ञात व्यक्ति ने विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल भी की और लोगों को परेशान करता है.
महिलाओं पर अभद्र टिप्पणियों के पर्चे: गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए, तो पता चला कि रात करीब 9.50 से लेकर 10 बजे तक गांव में महिलाओं पर की गई अभद्र टिप्पणियों वाले पर्चे डाले गए हैं. सरपंच ने पुलिस से निवेदन किया है कि उक्त समय का गांव का डंप उठवाया जाए, जिससे की आरोपी की मोबाइल लोकेशन, नंबर व अन्य जानकारी का पता लग सके.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में बारातियों पर पथराव, दोनों पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे, महिलाएं सहित दर्जनों घायल
ये भी पढ़ें: बेटे ने पिता के हत्यारों पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, एक की हालत गंभीर