करनाल: हरियाणा में घना कोहरा अब जानलेवा बनता जा रहा है. दरअसल, रविवार को करनाल में नेशनल हाइवे पर भयंकर सड़क हादसा हो गया. विजिबिलिटी जीरो होने के कारण कई वाहन आपस में टकरा गए. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से वाहनों को साइड किया गया. हादसे में सभी लोगों के सुरक्षित होने की खबर है. कई वाहन क्षतिग्रस्त होने से हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई थी.
हाईवे पर टकराए कई वाहन: घना कोहरा होने के कारण करनाल नेशनल हाईवे पर एका-एक करके 8 से 10 वाहन आपस में टकरा गए. जिस कारण हाईवे पर कुछ देर तक जाम की स्थिति बन गई. लेकिन घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से वाहनों को साइड किया. हादसा नेशनल हाईवे झंझाड़ी फ्लाईओवर पर हुआ. बताया जा रहा है कि कोहरे के कारण आगे चल रहे वाहन ने अचानक ब्रेक लगा लिया. जिसके बाद एका-एक करके कई गाड़ियां आपस में टकरा गई.
जीरो हुई विजिबिलिटी: आपको बता दें कि मैदानी इलाकों में इन दिनों घनी धुंध के कारण आए दिन सड़क हादसों की खबरें सामने आ रही हैं. घनी धुंध से विजिबिलिटी जीरो हो गई है. जिसके चलते वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, जांच अधिकारी विष्णु मित्र ने बताया कि वाहन चालक धुंध में भी रफ्तार में गाड़ियां चला रहे हैं. जबकि धुंध के कारण विजिबिलिटी जीरो है. ऐसे में पुलिस प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि गाड़ियां सावधानी से चलाएं और सुरक्षित रहे.
ये भी पढ़ें:यमुनानगर में अनियंत्रित ट्रक ने कई वाहनों में मारी टक्कर, 2 बाइक सवार की मौके पर मौत, एक की हालत गंभीर
ये भी पढ़ें: अंबाला में घने कोहरे ने बढ़ाई ठिठुरन, शिमला से ठंडा हुआ शहर, वाहन रफ्तार पर भी लगी ब्रेक