नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होने वाली है. इस सीरीज के पहले मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम कोलकाता पहुंच चुकी है, जहां टीम इंडिया को इंग्लैंड के साथ बुधवार कोलकाता के ईडन गार्डन्स में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में पहला टी20 मैच खेलना है.
भारतीय टीम पहुंची कोलकाता
इस मैच के लिए इंडियन क्रिकेट टीम आज सुबह कोलकाता पहुंच गयी. टीम के वहां पहुंचने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में टीम के खिलाड़ी एयरपोर्ट से निकलकर होटल जाते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान वीडियो में भारतीय क्रिकेटर नीतीश कुमार रेड्डी, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और मुख्य कोच गौतम गंभीर भी नजर आ रहे हैं.
#WATCH | West Bengal | Indian cricketers Nitish Kumar Reddy, Abhishek Sharma, Rinku Singh, Suryakumar Yadav, and Head Coach Gautam Gambhir arrived in Kolkata, Indian team are set to play the first T20 match against England at Eden Gardens. (18.01) pic.twitter.com/6hU67dFP9x
— ANI (@ANI) January 18, 2025
गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया को पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू धरती पर 3-0 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में कंगारू टीम में हाथों 3-1 से हार का सामना करना पड़ गया, जिसके चलते टीम डब्ल्यूटीसी के फाइनल से भी बाहर हो गई लेकिन वह रेड बॉल क्रिकेट था. अब गंभीर वाइट बॉल क्रिकेट में अपना जलवा कायम रखना चाहेंगे.
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत की टी20 टीम ने श्रीलंका, बांग्लादेश और श्रीलंका को हराया है और अब इंग्लैंड की बारी है. इस सीरीज में अक्षर पटेल उपकप्तान की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. इस सीरीज से मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाली है. उन्होंने एड़ी की चोट की सर्जरी कराई, जिसके बाद शमी ने घरेलू क्रिकेट में तूफान मचाया अब वो टीम इंडिया के लिए अपना जलवा बिखेरते हुए दिखाई देंगे.
Captain Suryakumar Yadav and Tilak Varma on their way to join team India. 🇮🇳 pic.twitter.com/vSKkfGhbC8
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 18, 2025
इंग्लैंड की टीम भी कोलकाता पहुंची
भारतीय टीम के अलावा इंग्लैंड क्रिकेट टीम भी इंडिया पहुंच चुकी है. ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन दक्षिण अफ्रीका से सीधे भारत आए और वो सबसे पहले पहुंच गए. जबकि बटलर की टीम के बाकी खिलाड़ी दुबई से भारत आए, जो शनिवार शाम तक कोलकाता पहुंच गए हैं. इंग्लैंड की टीम इस समय कोलकाता है, टीम पहले टी20 से पहले कमर कस चुकी है और जमकर अभ्यास कर रहे हैं. दोनों टीमों पहले टी20 से पहले 3 अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगे.
🚨 England Cricket Team have Reached India for the 5 T20s and 3 ODIs.#INDvsENG pic.twitter.com/OPoiem5GYg
— Sheeza Khan (@Pmln_gulf92) January 18, 2025
टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
भारत : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेट कीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर).
इंग्लैंड : जोस बटलर (कप्तान/ विकेटकीपर), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, शाकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड.