ETV Bharat / bharat

केंद्र ने किसानों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया, 14 फरवरी को होगी बैठक - FARMER PROTEST

केंद्रीय कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव प्रिय रंजन के नेतृत्व में शनिवार को केंद्र सरकार का प्रतिनिधिमंडल खनौरी बॉर्डर पहुंचा.

Farmers
विरोध प्रदर्शन करते किसान (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 19, 2025, 1:54 PM IST

नई दिल्ली: केंद्र सरकार किसानों और जगजीत सिंह दल्लेवाल के इरादों के आगे झुकती नजर आ रही है. दरअसल, केंद्र के अधिकारियों ने किसान नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक के बाद केंद्र ने 14 फरवरी को भी मुलाकात करने का फैसला लिया गया है. इस बीच अब किसान नेताओं ने दल्लेवाल से अपील की है कि वह अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मेडिकल सहायता लें.

केंद्रीय कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव प्रिय रंजन के नेतृत्व में शनिवार को केंद्र सरकार का प्रतिनिधिमंडल खनौरी बॉर्डर पहुंचा. यहां उन्होंने किसान नेता दल्लेवाल से मुलाकात की और उन्हें 14 फरवरी को चंडीगढ़ में बातचीत के लिए आमंत्रित किया.

प्रतिनिधिमंडल ने किसानों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनकी समस्याओं को लेकर चिंतित है. वे उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय अधिकारियों ने किसान नेता दल्लेवाल से भूख हड़ताल खत्म करने की अपील की थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. अब चर्चा है कि वह मेडिकल सुविधा ले सकते हैं.

दल्लेवाल ने दिया बड़ा बयान
केंद्रीय अधिकारियों के साथ किसान नेताओं की बैठक के बाद जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा कि मेरी सहमति देने से पहले आमरण अनशन पर बैठे 121 किसानों की राय लेना जरूरी है. किसान नेताओं ने बताया कि दल्लेवाल ने कहा कि वह आमरण अनशन नहीं तोड़ेंगे, उन्हें सिर्फ मेडिकल सहायता लेनी है. दल्लेवाल ने कहा कि मैं आमरण अनशन तोड़कर देश के किसानों को पीठ नहीं दिखाऊंगा. मैं अन्न का एक भी दाना नहीं खाऊंगा, जब तक मुझे एमएसपी की कानूनी गारंटी नहीं मिल जाती, मैं पीछे नहीं हटूंगा.

केंद्र के साथ बैठकों का दौर
किसान नेताओं ने कहा कि केंद्र ने बैठकों का सिलसिला शुरू कर दिया है. बैठक में केंद्रीय अधिकारी शामिल हुए, करीब दो घंटे चली बैठक में केंद्र ने एमएसपी के मुद्दे पर चर्चा की. पंजाब और हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल के आमरण अनशन का आज 54वां दिन है. दल्लेवाल को शुक्रवार रात 3-4 बार उल्टियां हुईं. पहले वे 2 लीटर तक पानी पीते थे, लेकिन अब एक लीटर से भी कम पानी पी रहे हैं.

केंद्रीय कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव प्रिय रंजन के नेतृत्व में शनिवार को केंद्र सरकार का एक प्रतिनिधिमंडल खनौरी बॉर्डर पहुंचा. यहां उन्होंने किसान नेता दल्लेवाल से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने किसानों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनकी समस्याओं को लेकर चिंतित है. वे उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.

एसकेएम-मोर्चा नेताओं की बैठक विफल
इसके साथ ही खनौरी और शंभू मोर्चा के नेताओं और संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के नेताओं ने पटियाला के पटारा में बैठक की. बैठक में 26 जनवरी को होने वाले ट्रैक्टर मार्च को लेकर रणनीति बनाई गई, लेकिन शंभू-खनौरी बॉर्डर के एसकेएम नेताओं की एकता को लेकर कोई फैसला नहीं हो सका. एसकेएम ने इसके लिए और समय मांगा है. एसकेएम नेता सोमवार को देश के लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को ज्ञापन सौंपेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र
दूसरी ओर एसकेएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने किसान नेता दल्लेवाल के स्वास्थ्य पर चिंता जताई और उनसे किसानों की मांगें मानने की अपील की.

दल्लेवाल का वजन 20 किलो कम हुआ
किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ का कहना है कि दल्लेवाल का वजन 20 किलो कम हुआ है. जब वह आमरण अनशन पर थे, तब उनका वजन 86 किलो 950 ग्राम था. अब यह घटकर 66 किलो 400 ग्राम रह गया है. दल्लेवाल की ताजा मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार किडनी और लीवर से संबंधित टेस्ट का रिजल्ट 1.75 है, जो सामान्य परिस्थितियों में 1 से भी कम होना चाहिए. सरकार जानबूझकर सुप्रीम कोर्ट को उन टेस्ट के रिजल्ट बताती है, जिनके आने में ज्यादा समय लगता है.

यह भी पढ़ें- IIT बाबा, मोनालिसा और अनाज वाले बाबा, 2025 महाकुंभ के वायरल चेहरे

नई दिल्ली: केंद्र सरकार किसानों और जगजीत सिंह दल्लेवाल के इरादों के आगे झुकती नजर आ रही है. दरअसल, केंद्र के अधिकारियों ने किसान नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक के बाद केंद्र ने 14 फरवरी को भी मुलाकात करने का फैसला लिया गया है. इस बीच अब किसान नेताओं ने दल्लेवाल से अपील की है कि वह अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मेडिकल सहायता लें.

केंद्रीय कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव प्रिय रंजन के नेतृत्व में शनिवार को केंद्र सरकार का प्रतिनिधिमंडल खनौरी बॉर्डर पहुंचा. यहां उन्होंने किसान नेता दल्लेवाल से मुलाकात की और उन्हें 14 फरवरी को चंडीगढ़ में बातचीत के लिए आमंत्रित किया.

प्रतिनिधिमंडल ने किसानों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनकी समस्याओं को लेकर चिंतित है. वे उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय अधिकारियों ने किसान नेता दल्लेवाल से भूख हड़ताल खत्म करने की अपील की थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. अब चर्चा है कि वह मेडिकल सुविधा ले सकते हैं.

दल्लेवाल ने दिया बड़ा बयान
केंद्रीय अधिकारियों के साथ किसान नेताओं की बैठक के बाद जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा कि मेरी सहमति देने से पहले आमरण अनशन पर बैठे 121 किसानों की राय लेना जरूरी है. किसान नेताओं ने बताया कि दल्लेवाल ने कहा कि वह आमरण अनशन नहीं तोड़ेंगे, उन्हें सिर्फ मेडिकल सहायता लेनी है. दल्लेवाल ने कहा कि मैं आमरण अनशन तोड़कर देश के किसानों को पीठ नहीं दिखाऊंगा. मैं अन्न का एक भी दाना नहीं खाऊंगा, जब तक मुझे एमएसपी की कानूनी गारंटी नहीं मिल जाती, मैं पीछे नहीं हटूंगा.

केंद्र के साथ बैठकों का दौर
किसान नेताओं ने कहा कि केंद्र ने बैठकों का सिलसिला शुरू कर दिया है. बैठक में केंद्रीय अधिकारी शामिल हुए, करीब दो घंटे चली बैठक में केंद्र ने एमएसपी के मुद्दे पर चर्चा की. पंजाब और हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल के आमरण अनशन का आज 54वां दिन है. दल्लेवाल को शुक्रवार रात 3-4 बार उल्टियां हुईं. पहले वे 2 लीटर तक पानी पीते थे, लेकिन अब एक लीटर से भी कम पानी पी रहे हैं.

केंद्रीय कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव प्रिय रंजन के नेतृत्व में शनिवार को केंद्र सरकार का एक प्रतिनिधिमंडल खनौरी बॉर्डर पहुंचा. यहां उन्होंने किसान नेता दल्लेवाल से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने किसानों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनकी समस्याओं को लेकर चिंतित है. वे उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.

एसकेएम-मोर्चा नेताओं की बैठक विफल
इसके साथ ही खनौरी और शंभू मोर्चा के नेताओं और संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के नेताओं ने पटियाला के पटारा में बैठक की. बैठक में 26 जनवरी को होने वाले ट्रैक्टर मार्च को लेकर रणनीति बनाई गई, लेकिन शंभू-खनौरी बॉर्डर के एसकेएम नेताओं की एकता को लेकर कोई फैसला नहीं हो सका. एसकेएम ने इसके लिए और समय मांगा है. एसकेएम नेता सोमवार को देश के लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को ज्ञापन सौंपेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र
दूसरी ओर एसकेएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने किसान नेता दल्लेवाल के स्वास्थ्य पर चिंता जताई और उनसे किसानों की मांगें मानने की अपील की.

दल्लेवाल का वजन 20 किलो कम हुआ
किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ का कहना है कि दल्लेवाल का वजन 20 किलो कम हुआ है. जब वह आमरण अनशन पर थे, तब उनका वजन 86 किलो 950 ग्राम था. अब यह घटकर 66 किलो 400 ग्राम रह गया है. दल्लेवाल की ताजा मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार किडनी और लीवर से संबंधित टेस्ट का रिजल्ट 1.75 है, जो सामान्य परिस्थितियों में 1 से भी कम होना चाहिए. सरकार जानबूझकर सुप्रीम कोर्ट को उन टेस्ट के रिजल्ट बताती है, जिनके आने में ज्यादा समय लगता है.

यह भी पढ़ें- IIT बाबा, मोनालिसा और अनाज वाले बाबा, 2025 महाकुंभ के वायरल चेहरे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.