ETV Bharat / state

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: कांग्रेस स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नहीं हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा का नाम - DELHI ASSEMBLY ELECTION 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को शामिल नहीं किया.

Delhi Assembly Election 2025
Delhi Assembly Election 2025 (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 19, 2025, 1:35 PM IST

Updated : Jan 19, 2025, 2:03 PM IST

चंडीगढ़: केंद्र शासित प्रदेश व देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस बीच बड़ी खबर ये है कि हरियाणा से नामी नेता प्रचार लिस्ट में शामिल हैं. हरियाणा से कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला और दीपेंद्र हुड्डा का नाम स्टार प्रचारकों में शामिल है. जबकि पूर्व सीएम भूपेंद्र का नाम कांग्रेस की स्टार प्रचारक लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है. कांग्रेस ने स्टार प्रचार में 40 नेताओं के नामों में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के नाम को शामिल नहीं किया है.

स्टार प्रचारकों में शामिल कद्दावर नेता: बता दें कि कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मौजूदा सीएम, डिप्टी सीएम, राज्यसभा और लोकसभा सांसदों, पूर्व सांसदों, पूर्व सीएम के अलावा अपने राष्ट्रीय प्रवक्ताओं को भी जगह दी है. जो चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे. जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं और 8 फरवरी को चुनावी नतीजे आएंगे.

Delhi Election 2025
कांग्रेस स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नहीं हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा का नाम (Congress)

जनता को लुभाने में लगे नेता: आपको बताते चलें कि दिल्ली चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों ने जनता को लुभावने वादे किए हैं. बीजेपी ने दस बड़े वादे दिल्ली की जनता के साथ किए हैं. तमाम राजनीतिक पार्टियों ने सबसे ज्यादा महिलाओं के हक में घोषणाएं की है. कांग्रेस और बीजेपी ने अपने-अपने घोषणा पत्रों में महिलाओं को 2500 रुपये महीना देने की बात कही है. जबकि आम आदमी पार्टी ने 2100 रुपये महिलाओं को देने का वादा किया है. बहरहाल जनता किसके वादों से प्रभावित होती है और सत्ता का ताज किसके सर रखती है, ये 8 फरवरी को साफ हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: आज से रफ्तार पकड़ सकता है चुनाव प्रचार, छुट्टी के दिन लोगों के बीच जाएंगे प्रत्याशी

ये भी पढ़ें: हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के लिए मतदान जारी, मैदान में 164 उम्मीदवार, 40 वार्डों में बनाए गए 406 बूथ

चंडीगढ़: केंद्र शासित प्रदेश व देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस बीच बड़ी खबर ये है कि हरियाणा से नामी नेता प्रचार लिस्ट में शामिल हैं. हरियाणा से कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला और दीपेंद्र हुड्डा का नाम स्टार प्रचारकों में शामिल है. जबकि पूर्व सीएम भूपेंद्र का नाम कांग्रेस की स्टार प्रचारक लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है. कांग्रेस ने स्टार प्रचार में 40 नेताओं के नामों में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के नाम को शामिल नहीं किया है.

स्टार प्रचारकों में शामिल कद्दावर नेता: बता दें कि कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मौजूदा सीएम, डिप्टी सीएम, राज्यसभा और लोकसभा सांसदों, पूर्व सांसदों, पूर्व सीएम के अलावा अपने राष्ट्रीय प्रवक्ताओं को भी जगह दी है. जो चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे. जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं और 8 फरवरी को चुनावी नतीजे आएंगे.

Delhi Election 2025
कांग्रेस स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नहीं हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा का नाम (Congress)

जनता को लुभाने में लगे नेता: आपको बताते चलें कि दिल्ली चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों ने जनता को लुभावने वादे किए हैं. बीजेपी ने दस बड़े वादे दिल्ली की जनता के साथ किए हैं. तमाम राजनीतिक पार्टियों ने सबसे ज्यादा महिलाओं के हक में घोषणाएं की है. कांग्रेस और बीजेपी ने अपने-अपने घोषणा पत्रों में महिलाओं को 2500 रुपये महीना देने की बात कही है. जबकि आम आदमी पार्टी ने 2100 रुपये महिलाओं को देने का वादा किया है. बहरहाल जनता किसके वादों से प्रभावित होती है और सत्ता का ताज किसके सर रखती है, ये 8 फरवरी को साफ हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: आज से रफ्तार पकड़ सकता है चुनाव प्रचार, छुट्टी के दिन लोगों के बीच जाएंगे प्रत्याशी

ये भी पढ़ें: हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के लिए मतदान जारी, मैदान में 164 उम्मीदवार, 40 वार्डों में बनाए गए 406 बूथ

Last Updated : Jan 19, 2025, 2:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.