मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के चैलहा हाल्ट के पास रेल ट्रैक पर सिमेंटेड बेंच रखने के मामले में कार्रवाई की गई है. बापूधाम रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने एक नाबालिग समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में मुमताज अंसारी, जुम्मन मियां के अलावा एक नाबालिग भी शामिल है.
रेल ट्रैक पर रखा था सीमेंट का बेंच: बापूधाम आरपीएफ पोस्ट कमांडर चंदन पासवान ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. आरोपियों ने बताया कि नशे की हालत में उन्होंने ट्रैक पर स्टेशन के टूटे हुए बेंच और बेंच को फेंका था. तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
"मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड में चैलाहां हॉल्ट के पास डाउन रेल ट्रैक पर सिमेंटेड बेंच रखने के मामले में रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर दीपक कुमार ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में बापूधाम जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय बंजरिया पुलिस ने जांच शुरू की और आरपीएफ को सफलता मिली. आरपीएफ ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है."-चंदन पासवान, आरपीएफ पोस्ट कमांडर, बापूधाम