पटना : बिहार में पटना किदवईपुरी के IAS कॉलोनी स्थित बॉयज हॉस्टल में आग लग गई. इस घटना के बाद हॉस्टल में मौजूद स्टूडेंट के बीच अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. हालांकि सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की पांच गाड़ियां सहित हाइड्रोलिक मशीन मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कवायद में जुट गई. काफी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस घटना में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.
''पानी गर्म करने वाले हीटर से हुए शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है. जिस कमरे में आग लगी थी उसी में रखे सामान का नुकसान हुआ है. किसी के जान माल का नुकसान नहीं पहुंचा है. आग लगने की सूचना मिलते ही 2 मिनट के अंदर ही अग्नि शमन विभाग के कर्मी यहां पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है. हालांकि क्या कुछ नुकसान हुआ है इसकी जांच की जा रही है.''- मनोज कुमार नट, जिला अग्निशमन पदाधिकारी
बॉयज हॉस्टल में लगी आग : दरअसल, आज धूप बहुत तेज थी और पटना में दो-दो जगह आग लगी. कदम कुआं थाना क्षेत्र स्थित धरहरा कोठी के पास ट्रांसफार्मर से चिंगारी निकलने के कारण आग लगी थी. आग से किसी तरह की घटना नहीं हुई. स्थानीय लोगों ने ही आग पर काबू पा लिया. इसी कड़ी में राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित इस कॉलोनी में एक बॉयज हॉस्टल में पानी गर्म करने वाले रॉड के कारण शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. देखते ही देखते आग काफी तेजी से फैलने लगी. इसके बाद इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. वहीं छात्रों ने जैसे तैसे वहां से भाग कर अपनी जान बचाई.
ये भी पढ़ें-