कैमूर:(भभुआ): 26 जनवरी को पूरा देश 76 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है.वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के गणतंत्र दिवस समारोह में गांधी मैदान में नहीं जाने पर कहा कि तेजस्वी यादव को संस्कार मिला है संविधान और लोकतंत्र का मजाक उड़ाने का है. इस पर बक्सर के राजद सांसद सुधाकर सिंह ने रविवार को कैमूर में बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर करारा हमला किया है.
सुधाकर सिंह का दिलीप जायसवाल पर हमला: राजद सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि दिलीप जायसवाल जैसे कम पढ़े-लिखे लोग जब किसी बड़े पद पर जाते हैं तो उसे पद की गरिमा गिराने के सिवाय और कुछ करते नहीं है. ऐसे लोग अजब-गजब बयान देकर सुर्खियों में बना रहना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि देश में गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. जहां हम गण है वहीं हमारा कार्यक्रम है. यह चाहते हैं कि जहां तंत्र है वहां केवल झंडोत्तोलन हो.
राष्ट्र के सम्मान में हम झंडोतोलन करते हैं: उन्होंने कहा कि यह तंत्र के लिए देश स्वतंत्र नहीं हुआ था जबकि गण के लिए देश स्वतंत्र हुआ था. हम जहां हैं वहीं राष्ट्र के सम्मान में हम झंडोतोलन करते हैं. सांसद के रूप में हम दिल्ली भी नहीं जाते हम किसी भी अपने क्षेत्र में किसी कॉलेज कैंपस में हम झंडोत्तोलन करते हैं. वह भी सम्मान का विषय है.
"बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल जैसे कम पढ़े लिखे लोग अगर पद पर जाते हैं तो उसकी गरिमा घटाने का काम करते हैं और कुछ नहीं करते. ऐसे अनाप शनाप बयान देकर सुर्खियां बटोरना चाहते है जो कहीं से भी जायज नहीं है."- सुधाकर सिंह, बक्सर सांसद, राजद
ये भी पढ़ें