बांका: बिहार के बांका में जलेबी को लेकर बवाल देखने को मिला. जिले के अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के सलेमपुर गांव स्थित सरकारी विद्यालय में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर जलेबी नहीं बांटी गई. जिससे नाराज ग्रामीणों ने आज यानी 27 जनवरी को स्कूल पहुंचकर हेड मास्टर का घेराव किया. लोगों का आरोप है कि हेडमास्टर ने सरकार की ओर से आवंटित पैसे से जलेबी नहीं खरीदकर अपने पॉकेट में पैसे रख लिए.
जलेबी को लेकर हंगामा : विरोध कर रहे ग्रामीणों ने हेडमास्टर से तल्ख लहजे में पूछा कि जब 26 जनवरी को सरकार की ओर से बच्चों को जलेबी बांटने के लिए राशि का आवंटन होता है तो फिर जलेबी क्यों नहीं बांटी गई? नाराज लोगों ने हेडमास्टर और अन्य शिक्षकों पर बच्चों के साथ सही बर्ताव नहीं करने का भी आरोप लगाया है.
"कल हम लोग स्कूल में झंडा फहराकर घर चले गए. हमलोगों को जलेबी नहीं मिली. इसलिए आज हमारे गांव के लोग आए हैं, मास्टर साहब से बात करने के लिए."- दुर्गी कुमारी, छात्रा, चौथी कक्षा
क्या बोलीं शिक्षिका?: हालांकि शिक्षिका प्रीति कुमारी का कहना है कि जब झंडोत्तोलन हो गया था, तब जलेबी आई थी. जब हमने हेड मास्टर से बोला कि बच्चों के बीच जलेबी बांट दें? तब उन्होंने कहा कि पूरा जलेबी आने दीजिए, उसके बाद बांटा जाएगा. वहीं जब तक जलेबी की पूरी खेप आई तब तक सारे बच्चे स्कूल से जा चुके थे. हालांकि जब जलेबी की जांच की गई तो सारी जलेबी कच्ची थी.
"स्कूल में 552 बच्चे हैं. गणतंत्र दिवस पर बच्चों के लिए जलेबी का प्रबंध किया गया था लेकिन जब पहली बार जलेबी आई तो वह कम थी. पूरा जलेबी आने के बाद वितरण नहीं किया गया, क्योंकि जलेबी कच्ची थी. बाद में बच्चे भी स्कूल से जा चुके थे."- विकास कुमार, शिक्षा सेवक
हेडमास्टर पर होगा एक्शन?: वहीं, जिला परिषद पूजा कुमारी ने हेडमास्टर की शिकायत पर कहा कि घटना की जानकारी मिली है. वरीय पदाधिकारी से मैंने बात की तो उन्होंने बताया कि वर्तमान हेडमास्टर आलोक कुमार का ट्रांसफर किया जाएगा. स्कूल की शिक्षिका प्रीति कुमारी को स्कूल का प्रभार दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: बिहार के कटिहार में जलेबी बंटवारे को लेकर जमकर बरसी गोलियां - Jalebi Distribution Dispute