ETV Bharat / state

मसौढ़ी में दो गुटों में हिंसक झड़प, युवक को चाकू से गोद डाला, पीएमसीएच रेफर - VIOLENT CLASH

पटना के मसौढ़ी में दो गुटों में हिंसक झड़प और चाकूबाजी में एक युवक घायल हो गया. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामला को कराया शांत.

पटना में हिंसक झड़प के बाद कैंप रही पुलिस
पटना में हिंसक झड़प के बाद कैंप रही पुलिस (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 26, 2025, 7:59 PM IST

Updated : Jan 26, 2025, 9:17 PM IST

पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार में दो गुटों के बीच जमकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. जहां दो गुटों में हिंसक झड़प में 17 साल के युवक को चाकू से गोद डाला है. मौके पर पहुंची पुलिस हालात को काबू किया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

दो गुटों में हिंसक झड़प: दो गुटों के विवाद में घायल युवक को आनन-फानन मे पीएमसीएच रेफर किया गया. पुरानी बाजार में फिलहाल तनाव का माहौल है. पुलिस कैंप कर रही है. जख्मी युवक का नाम मोहम्मद समीर पिता शहजाद बताया जा रहा है.घटना के बाद दहशत का माहौल है.

मारपीट के बाद भीड़
मारपीट के बाद भीड़ (ETV Bharat)

चाकू से मारकर घायल: बताया जाता है कि घायल युवक अपने घर से निकलकर दुकान जा रहा था. इस दौरान बुलेट पर सवार 10 से अधिक लोगों ने उसे दबोच लिया और जमकर मारपीट करते हुए उसे चाकू मारकर जख्मी कर दिया है. देखते ही देखते दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया.

पीएमसीएच में चल रहा इलाज: पीएमसीएच में इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि शरीर में चार जगहों पर चाकू का निशान हैं. मौके पर सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी के साथ-साथ सभी थानों के पुलिस तकरीबन 3 घंटे तक घटनास्थल पर कैंप करते हुए आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालने मे जुट गई है.

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी:आपसी विवाद में दो गुटों में झड़प हो गई थी. इस दौरान कुछ युवकों ने एक युवक को पकड़ कर चाकू मार दिया है. जिसे पटना पीएमसीएच भेजा गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उन सभी आरोपियों की पहचान की जा रही है. इस घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है और विरोध जताया जा रहा है.

"दो गुटों में हिंसक झडप हुई है. घटना में एक युवक को चाकू से मारकर जख्मी कर दिया है. पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे मामले की छानबीन की जारी है." -नववैभ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मसौढ़ी

ये भी पढ़ें

स्वास्थ्य विभाग का बड़ा एक्शन, PHC के डॉक्टर सस्पेंड, जानें कारण

पटना के मसौढ़ी अदालत में दारोगा को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, कैदी की पेशी के दौरान मारपीट

पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार में दो गुटों के बीच जमकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. जहां दो गुटों में हिंसक झड़प में 17 साल के युवक को चाकू से गोद डाला है. मौके पर पहुंची पुलिस हालात को काबू किया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

दो गुटों में हिंसक झड़प: दो गुटों के विवाद में घायल युवक को आनन-फानन मे पीएमसीएच रेफर किया गया. पुरानी बाजार में फिलहाल तनाव का माहौल है. पुलिस कैंप कर रही है. जख्मी युवक का नाम मोहम्मद समीर पिता शहजाद बताया जा रहा है.घटना के बाद दहशत का माहौल है.

मारपीट के बाद भीड़
मारपीट के बाद भीड़ (ETV Bharat)

चाकू से मारकर घायल: बताया जाता है कि घायल युवक अपने घर से निकलकर दुकान जा रहा था. इस दौरान बुलेट पर सवार 10 से अधिक लोगों ने उसे दबोच लिया और जमकर मारपीट करते हुए उसे चाकू मारकर जख्मी कर दिया है. देखते ही देखते दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया.

पीएमसीएच में चल रहा इलाज: पीएमसीएच में इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि शरीर में चार जगहों पर चाकू का निशान हैं. मौके पर सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी के साथ-साथ सभी थानों के पुलिस तकरीबन 3 घंटे तक घटनास्थल पर कैंप करते हुए आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालने मे जुट गई है.

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी:आपसी विवाद में दो गुटों में झड़प हो गई थी. इस दौरान कुछ युवकों ने एक युवक को पकड़ कर चाकू मार दिया है. जिसे पटना पीएमसीएच भेजा गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उन सभी आरोपियों की पहचान की जा रही है. इस घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है और विरोध जताया जा रहा है.

"दो गुटों में हिंसक झडप हुई है. घटना में एक युवक को चाकू से मारकर जख्मी कर दिया है. पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे मामले की छानबीन की जारी है." -नववैभ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मसौढ़ी

ये भी पढ़ें

स्वास्थ्य विभाग का बड़ा एक्शन, PHC के डॉक्टर सस्पेंड, जानें कारण

पटना के मसौढ़ी अदालत में दारोगा को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, कैदी की पेशी के दौरान मारपीट

Last Updated : Jan 26, 2025, 9:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.