भोजपुर : बिहार के आरा जिले में रविवार की सुबह एक शिक्षक को गोली मार दी. वारदात बहोरनपुर थाना क्षेत्र के बहोरनपुर और दामोदरपुर गांव के बीच बांध के पास हुई. बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने स्कूल से लौट रहे एक शिक्षक को गोली मार दी.
आरा में शिक्षक को मारी गोली : गोली शिक्षक के दाहिने साइड जबड़े के पास लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए आरा शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. उनका इलाज जारी है.
स्कूल से लौट रहे थे शिक्षक : घायल शिक्षक की पहचान योगेंद्र कुमार के रूप में हुई है, जो बहोरनपुर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव के शिव रतन साह के 36 वर्षीय पुत्र हैं. वह वर्तमान में बहोरनपुर पंचायत के चमरपुर गांव स्थित मध्य विद्यालय में सहायक शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं.
हमलावरों ने रास्ते में रोककर गोली मारी : सूत्रों के अनुसार, योगेंद्र कुमार रविवार गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूल में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल हुए थे. कार्यक्रम के बाद जब वह घर लौट रहे थे, तब बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया और "बहुत काबिल बनते हो" कहते हुए बाइक से धक्का दे दिया. इसके बाद बदमाशों ने उन पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गए.
पुलिस जांच में जुटी : पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया और जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान की कोशिश की जा रही है. फिलहाल, घटना के कारण का पता नहीं चल सका.
"अपराधियों को चिह्नित किया जा रहा है. सीसीटीवी कैमरा देखा जा रहा है. अभी तक की जांच में विवाद की कोई बात सामने नहीं आई है."- अभय शंकर, थानाध्यक्ष, बहोरनपुर
ये भी पढ़ें-