पटना: इस बार दिल्ली में गणतंत्र दिवस 2025 समारोह में कर्तव्य पथ पर बिहार की झांकी आकर्षण का केंद्र बनने जा रही है. जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने भी इसे लेकर अपने एक्स हैंडल से जानकारी शेयर की है. उन्होंने कहा कि कर्तव्य पथ पर बिहार की झांकी में यहां के प्राचीन गौरव एवं समृद्ध ज्ञान परंपरा की झलक के साथ-साथ उसकी पुनर्स्थापना और संरक्षण के प्रयासों की सुंदर प्रस्तुति होगी.
"76वें गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में कर्तव्य पथ पर बिहार की झांकी में हमारे प्राचीन गौरव एवं समृद्ध ज्ञान परंपरा की झलक के साथ-साथ उसकी पुनर्स्थापना/ संरक्षण के प्रयासों की सुंदर प्रस्तुति होगी. यह झांकी दुनिया को बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के दर्शन कराएगी."-संजय झा, जदयू राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष
आकर्षण का केंद्र बनेगी बिहार की झांकी!
— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) January 23, 2025
76वें गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में कर्तव्य पथ पर बिहार की झांकी (Bihar's tableaux) में हमारे प्राचीन गौरव एवं समृद्ध ज्ञान परंपरा की झलक के साथ-साथ उसकी पुनर्स्थापना/ संरक्षण के प्रयासों की सुंदर प्रस्तुति होगी। यह झांकी दुनिया को बिहार की… pic.twitter.com/gVRPTNe9Fg
बिहार की झांकी में क्या होगा खास?: बिहार की झांकी के माध्यम से नालंदा की प्राचीन विरासत, उसके संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों और नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना को दर्शाया जाएगा. इसमें शिक्षा के केंद्र के रूप में बिहार को वैश्विक मानचित्र पर फिर से स्थापित करने के प्रयास को दिखाया गया है. इसके अलावा झांकी में भगवान बुद्ध की दिव्य और भव्य प्रतिमा के साथ-साथ घोड़ा कटोरा झील को इको-टूरिज्म स्थल के रूप में विकसित करने की पहल को भी दर्शाया गया है.
पटना में भी हो रही खास तैयारी: गणतंत्र दिवस 2025 समारोह का आयोजन पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होगा. वहीं इस मौके पर 15 विभाग की झांकियां को भी तैयार किया गया है. जिसमें 19 टुकड़ियां भाग ले रही हैं. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए गए हैं. पहली बार गणतंत्र दिवस के मौके पर यातायात पुलिस की महिला पुलिसकर्मियों के द्वारा अपना परेड किया जाएगा.
मद्य-निषेध समेत इन विभागों की निकलेगी झांकी: सरकार के कई विभाग अपनी जांकी निकाल रहे हैं. जिसमें मद्य-निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग- नशामुक्त बिहार खुशहाल परिवार, नगर विकास एवं आवास विभाग- पिंक टॉयलेट, उद्योग विभाग- बढ़ता निवेश, बढ़ता रोजगार, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग- पशु चिकित्सा बस एक कॉल की दूरी पर, महिला एवं बाल विकास निगम- महिला सशक्तिकरण नीति, बिहार ग्रामीण जीवकोपार्जन प्रोत्साहन समिति, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन- पशु गतिविधियों से उद्यमी बनती जीविका दीदियां और अन्य शामिल हैं.
इन विषयों पर निकलेगी झांकी: जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने कहा कि सरकार के विकासात्मक एवं लोक-कल्याणकारी योजनाओं, समाज सुधार अभियान तथा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों को झांकियों के द्वारा दिखाया जा रहा है. झांकी प्रस्तुतिकरण से संबंधित सभी तैयारी तीव्र गति से चल रही है. वहीं उप विकास आयुक्त पटना समीर सौरभ की अध्यक्षता में एक त्रि-सदस्यीय समिति 24x7 क्रियाशील है. इसमें जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, पटना तथा जिला नजारत उप समाहर्ता, पटना सदस्य के तौर पर नामित किए गए हैं.
"झांकियों के निर्माण एवं प्रदर्शन कार्यक्रम की नियमित तौर पर समीक्षा की गई है. झांकी की तैयारी के लिए पंडाल का निर्माण गांधी मैदान, पटना में किया गया है. झांकी की संरचना की ऊंचाई अधिकतम 15 फीट रहेगी. सभी नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि झांकी प्रस्तुतीकरण में संलग्न कलाकारों की आयु 15 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए."-डॉ. चंद्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी पटना