ETV Bharat / state

शिव जी बिहाने चले... वैशाली में भोलेनाथ के बाराती में मंत्री नित्यानंद राय बने महादेव के सारथी - MAHASHIVRATRI 2025

वैशाली में बाबा शिव और माता पार्वती का विवाह संपन्न कराया गया. बाबा की बारात में भूत-प्रेत, अघोरी बाराती बने. पढ़ें पूरी खबर

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बारात में बने सारथी
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बारात में बने सारथी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 26, 2025, 8:05 PM IST

Updated : Feb 26, 2025, 10:57 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली में महाशिवरात्रि के मौके पर अद्भुत नजारा देखने को मिला. बुधवार को हाजीपुर के पातालेश्वर नाथ मंदिर से धूमधाम से शिव बारात निकाली गई. भूतों की टोली 100 से ज्यादा बैंड-बाजों के साथ नाचते गाते बाराती बने. शिव बारात की अगुवाई केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने की. इस दौरान भक्तों के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा.

धूमधाम से निकली शिव बारात: हाजीपुर के पातालेश्वर नाथ मंदिर में मंत्री नित्यानंद राय ने मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा का विधिवत पूजा और आरती की. शिव बारात में सबसे पहले रथ भगवान पातालेश्वर की प्रतीक के रूप में बैलगाड़ी पर उनकी मूर्ति लेकर निकली. इसके आगे भूत-बेताल और पीछे तमाम तरह की झांकियां निकली जो नगर भ्रमण के बाद हाजीपुर के अक्षयवट राय स्टेडियम पहुंची.

वैशाली में शिव बारात (ETV Bharat)

झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र: बाबा शिव की बारात में महिलाएं, पुरुष व बच्चे भक्ति गीतों की धुन पर नाचते-झूमते व जयकारे लगाते नजर आए. बाबा की बारात में राधा-कृष्ण, माता काली व शिवलिंग समेत नंदी की झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया. लाखों दर्शन शिव बारात की महिमा देखकर गदगद हो गए.

छात्र जीवन से कर रहा हूं सवारी: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि छात्र जीवन से ही बैल लेकर सवारी करता आया हूं. यहां की परंपरा का निर्वहन कर रहा हूं. मैं यहां से विधायक रहा उजियारपुर से सांसद बना फिर गृह राज्य मंत्री हूं, मैं इस परंपरा को थोड़ा भी अंतर नहीं होने दिया. मैं इस नगर और यहां के लोगों का ऋणी हूँ. महादेव से प्रार्थना करता हूं कि जीवन के अंतिम फल में भी आप मुझे सेवक का मौका देते रहे.

मंत्री नित्यानंद राय ने भोलेनाथ की उतारी आरती
मंत्री नित्यानंद राय ने भोलेनाथ की उतारी आरती (ETV Bharat)

"लोगों ने भगवान शिव के बैलगाड़ी का सारथी प्रदान नहीं किया. यह मेरे लिए गर्व की बात है. यहां के लोगों ने मुझे मौका दिया और यह निर्वहन में जीवन भर करता रहूंगा. महादेव से प्रार्थना करती हूं जीवन के अंतिम समय में भी आप मुझे सेवक का मौका देते रहे. देशराज और दुनिया में जहां भी महादेव के भक्त हैं महादेव उनका कल्याण करें"- नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री

ये भी पढ़ें

वैशाली: बिहार के वैशाली में महाशिवरात्रि के मौके पर अद्भुत नजारा देखने को मिला. बुधवार को हाजीपुर के पातालेश्वर नाथ मंदिर से धूमधाम से शिव बारात निकाली गई. भूतों की टोली 100 से ज्यादा बैंड-बाजों के साथ नाचते गाते बाराती बने. शिव बारात की अगुवाई केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने की. इस दौरान भक्तों के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा.

धूमधाम से निकली शिव बारात: हाजीपुर के पातालेश्वर नाथ मंदिर में मंत्री नित्यानंद राय ने मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा का विधिवत पूजा और आरती की. शिव बारात में सबसे पहले रथ भगवान पातालेश्वर की प्रतीक के रूप में बैलगाड़ी पर उनकी मूर्ति लेकर निकली. इसके आगे भूत-बेताल और पीछे तमाम तरह की झांकियां निकली जो नगर भ्रमण के बाद हाजीपुर के अक्षयवट राय स्टेडियम पहुंची.

वैशाली में शिव बारात (ETV Bharat)

झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र: बाबा शिव की बारात में महिलाएं, पुरुष व बच्चे भक्ति गीतों की धुन पर नाचते-झूमते व जयकारे लगाते नजर आए. बाबा की बारात में राधा-कृष्ण, माता काली व शिवलिंग समेत नंदी की झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया. लाखों दर्शन शिव बारात की महिमा देखकर गदगद हो गए.

छात्र जीवन से कर रहा हूं सवारी: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि छात्र जीवन से ही बैल लेकर सवारी करता आया हूं. यहां की परंपरा का निर्वहन कर रहा हूं. मैं यहां से विधायक रहा उजियारपुर से सांसद बना फिर गृह राज्य मंत्री हूं, मैं इस परंपरा को थोड़ा भी अंतर नहीं होने दिया. मैं इस नगर और यहां के लोगों का ऋणी हूँ. महादेव से प्रार्थना करता हूं कि जीवन के अंतिम फल में भी आप मुझे सेवक का मौका देते रहे.

मंत्री नित्यानंद राय ने भोलेनाथ की उतारी आरती
मंत्री नित्यानंद राय ने भोलेनाथ की उतारी आरती (ETV Bharat)

"लोगों ने भगवान शिव के बैलगाड़ी का सारथी प्रदान नहीं किया. यह मेरे लिए गर्व की बात है. यहां के लोगों ने मुझे मौका दिया और यह निर्वहन में जीवन भर करता रहूंगा. महादेव से प्रार्थना करती हूं जीवन के अंतिम समय में भी आप मुझे सेवक का मौका देते रहे. देशराज और दुनिया में जहां भी महादेव के भक्त हैं महादेव उनका कल्याण करें"- नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री

ये भी पढ़ें

Last Updated : Feb 26, 2025, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.