हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के नूंह में BJP नेता के शोरूम से चोरी मामले का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल और कार भी बरामद - THEFT IN MOBILE SHOP REVEALED

हरियाणा के नूंह में भाजपा नेता के मोबाइल शो-रूम में चोरी के मामले में पुलिस ने चौथे दिन मामले का खुलासा कर दिया है.

THEFT IN MOBILE SHOP REVEALED
चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार आरोपी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 13, 2025, 7:24 PM IST

नूंहःजिले के तावडू नगर थाना क्षेत्र के रेवाड़ी मार्ग के बावला चौक पर स्थित पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष के मोबाइल शोरूम में सेंध लगाकर चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. बीते 8 जनवरी (बुधवार) की सुबह हुई चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मामले का खुलासा किया. केस में कुल 4 आरोपियों में से 2 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 15 मोबाइल और वारदात में प्रयोग की गई कार को बरामद किया है. एक आरोपी दूसरे मामले में पहले ही जेल जा चुका है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से छापेमारी जारी है.

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाईःवारदात के चार दिन बाद बीते रविवार की रात एएसआई धर्मेंद्र को सूचना मिली कि नगर से मोबाइल शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो युवक चोरी किए गए मोबाइलों को बेचने की फिराक में हैं. दोनों कार में सवार होकर सोहना की ओर जाएंगे. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सोहना रोड पर केएमपी मोड़ के नजदीक नाकेबंदी कर उन्हें दबोच लिया. पूछताछ में दोनों युवकों ने अपनी पहचान रिजवान और मोहम्मद सैफ के तौर पर बताई. कार की तलाशी लेने पर 15 मोबाइल बरामद हुए. इस वारदात में शामिल एक आरोपी चांद पुत्र रहमतुल्लाह निवासी सलंम्बा को दो दिन पहले ही गोकशी के मामले में सोहना पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा है. जबकि एक अन्य आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है.

मोबाइल शो-रूम में चोरी के मामले का खुलासा (Etv Bharat)

गत 8 जनवरी को तावडू नगर थाना के रेवाड़ी मार्ग के बावला चौक पर स्थित एक मोबाइल शोरूम में अज्ञात बदमाशों ने सेंध लगाकर करीब 12 लाख रुपए के मोबाइल और कीमती सामान चुराने की वारदात को अंजाम दिया था. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. तावडू नगर थाना पुलिस ने इस मामले में मोबाइल शोरूम मालिक सुरेश कुमार अग्रवाल के बयान पर केस दर्ज किया था. मामले की जांच तावडू सीआईए (अपराध जांच एजेंसी) को सौंपी गई थी. एएसआई धर्मेंद्र के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी जांच जांच शुरू कर की. मामले में दो आरोपियों को दबोचा गया है, जिनसे 15 मोबाइल और वारदात में प्रयोग कार को बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रिजवान उर्फ रिज्जु पुत्र इसाक निवासी अड़बर और मोहम्मद सेफ पुत्र जब्बार निवासी हुसैनपुर थाना सदर नूंह के रूप में हुई है. -हरेंद्र कुमार, डीएसपी नूंह

क्या था मामलाःवार्ड नंबर 7 निवासी सुरेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि रेवाड़ी रोड पर भारत सेल्स एजेंसी के नाम से उनका मोबाइल शोरूम है. आठ जनवरी की सुबह अज्ञात युवक दुकान का ताला तोड़ अंदर घुस गये. इस दौरान दुकान से पचास हजार रुपये की नकदी, आठ घड़ी, आठ ईयरबड्स और 50 स्मार्ट मोबाइल फोन चुरा लिए, जिनकी कीमत करीब 12 लाख है. इसके अलावा दुकान में रजिस्टर सहित कुछ आवश्यक दस्तावेज भी चोर साथ लेकर गये थे. पीड़ित कारोबारी सुरेश अग्रवाल ने मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस का आभार जताया है.

ये भी पढ़ें

नूंह में भाजपा नेता के शोरूम से 12 लाख रुपए के मोबाइल चोरी, वारदात सीसीटीवी में कैद - THEFT IN MOBILE SHOP

ABOUT THE AUTHOR

...view details