ETV Bharat / state

हरियाणा में टीजीटी शिक्षकों के पास नौकरी बचाने का आज आखिरी मौका, कार्यभार ग्रहण नहीं किया तो रद्द होंगी नियुक्तियां - TGT IN HARYANA

TGT In Haryana: जिन टीजीटी ने नियुक्ति के बावजूद कार्यभार ग्रहण नहीं किया है, उनके पास अपनी नौकरी बचाने का आज आखिरी मौका है.

TGT In Haryana
TGT In Haryana (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 14, 2025, 1:24 PM IST

पंचकूला: हरियाणा में अब प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों (टीजीटी) को लेकर प्रदेश सरकार ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. क्योंकि जिन टीजीटी ने नियुक्ति के बावजूद अब तक कार्यभार ग्रहण नहीं किया है, उनके पास अपनी नौकरी बचाने का आज आखिरी मौका है. यदि नवनियुक्त शिक्षक आज भी कार्यभार ग्रहण नहीं करते, तो उनकी नियुक्तियां रद्द कर दी जाएंगी.

मौलिक शिक्षा डायरेक्टर ने मांगी रिपोर्ट: मौलिक शिक्षा महानिदेशक ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से कार्यभार नहीं संभालने वाले टीजीटी शिक्षकों की रिपोर्ट मांग ली है. भर्ती क्रमांक 2/2023 के तहत विभिन्न विषयों के टीजीटी की नियुक्ति की गई थी. इसके बाद निदेशालय द्वारा नवचयनित शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर 10 अक्टूबर और 24 अक्टूबर 2024 को पत्राचार करते हुए उन्हें तुरंत कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए. लेकिन कई चयनित उम्मीदवारों ने संबंधित स्कूलों में अब तक ज्वाइन नहीं किया है.

शिक्षा निदेशालय में मंगवाए परफॉर्मा: मौलिक शिक्षा महानिदेशक ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए हैं कि जिन टीजीटी ने ज्वाइन कर लिया है और जिन्होंने अभी तक ज्वाइन नहीं किया है, उन सभी उम्मीदवारों की जानकारी निर्धारित परफॉर्मा में निदेशालय भिजवाएं. साथ ही यह भी निर्देश दिए हैं कि यदि कोई टीजीटी आज, 14 जनवरी 2025 तक कार्य ग्रहण नहीं करता है तो उसकी नियुक्ति अथवा पात्रता नियमानुसार रद्द कर दी जाएगी.

अंतर जिला तबादला लाभ की मांग: गौरतलब है कि इसके अलावा हरियाणा स्कूल अध्यापक संघ ने जिला काडर के जेबेटी, सीएंडवी और भाषा शिक्षकों को अंतर जिला तबादला का लाभ देने की मांग की है. हालांकि जिला काडर तबादला का लाभ देने संबंधी फिलहाल किसी प्रकार का आदेश नहीं दिया गया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी 25 प्रतिशत ज्यादा ग्रेच्युटी, जानिए कब से लागू होगा नया नियम - HCS EMPLOYEES GRATUITY INCREASED

पंचकूला: हरियाणा में अब प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों (टीजीटी) को लेकर प्रदेश सरकार ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. क्योंकि जिन टीजीटी ने नियुक्ति के बावजूद अब तक कार्यभार ग्रहण नहीं किया है, उनके पास अपनी नौकरी बचाने का आज आखिरी मौका है. यदि नवनियुक्त शिक्षक आज भी कार्यभार ग्रहण नहीं करते, तो उनकी नियुक्तियां रद्द कर दी जाएंगी.

मौलिक शिक्षा डायरेक्टर ने मांगी रिपोर्ट: मौलिक शिक्षा महानिदेशक ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से कार्यभार नहीं संभालने वाले टीजीटी शिक्षकों की रिपोर्ट मांग ली है. भर्ती क्रमांक 2/2023 के तहत विभिन्न विषयों के टीजीटी की नियुक्ति की गई थी. इसके बाद निदेशालय द्वारा नवचयनित शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर 10 अक्टूबर और 24 अक्टूबर 2024 को पत्राचार करते हुए उन्हें तुरंत कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए. लेकिन कई चयनित उम्मीदवारों ने संबंधित स्कूलों में अब तक ज्वाइन नहीं किया है.

शिक्षा निदेशालय में मंगवाए परफॉर्मा: मौलिक शिक्षा महानिदेशक ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए हैं कि जिन टीजीटी ने ज्वाइन कर लिया है और जिन्होंने अभी तक ज्वाइन नहीं किया है, उन सभी उम्मीदवारों की जानकारी निर्धारित परफॉर्मा में निदेशालय भिजवाएं. साथ ही यह भी निर्देश दिए हैं कि यदि कोई टीजीटी आज, 14 जनवरी 2025 तक कार्य ग्रहण नहीं करता है तो उसकी नियुक्ति अथवा पात्रता नियमानुसार रद्द कर दी जाएगी.

अंतर जिला तबादला लाभ की मांग: गौरतलब है कि इसके अलावा हरियाणा स्कूल अध्यापक संघ ने जिला काडर के जेबेटी, सीएंडवी और भाषा शिक्षकों को अंतर जिला तबादला का लाभ देने की मांग की है. हालांकि जिला काडर तबादला का लाभ देने संबंधी फिलहाल किसी प्रकार का आदेश नहीं दिया गया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी 25 प्रतिशत ज्यादा ग्रेच्युटी, जानिए कब से लागू होगा नया नियम - HCS EMPLOYEES GRATUITY INCREASED

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.