हैदराबाद: POCO X7 Pro को भारत में आज पहली बार बिक्री के लिए पेश किया गया है. पोको ने अपने इस फोन को Poco X7 के साथ कुछ दिन पहले यानी 9 जनवरी को ही लॉन्च किया था. अब कंपनी ने आज POCO X7 Pro को पहली बार बिक्री के लिए पेश किया है. इस फोन में यूज़र्स को एक बढ़िया डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर के साथ शानदार डिजाइन भी मिलेगा. आइए हम आपको इस फोन की पहली सेल पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में बताते हैं.
POCO X7 Pro की पहली सेल
पोको के इस फोन की कीमत 27,999 रुपये से शुरू होती है. इस कीमत में यूज़र्स को 8GB RAM और 256GB स्टोरेज की सुविधा मिलती है. फोन का दूसरा वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 29,999 रुपये है. हालांकि, इस फोन की पहली सेल में आप इन दोनों वेरिएंट्स को 3000 रुपये सस्ती कीमत में खरीद सकते हैं. ऐसे में आपको इस फोन का पहला वेरिएंट 24,999 रुपये और दूसरा वेरिएंट 26,999 रुपये का पड़ेगा.
The #POCOX7Pro5G is built to turn heads, steal hearts, and break records!
— POCO India (@IndiaPOCO) January 14, 2025
Available on #Flipkart
Buy Now: https://t.co/cu4yFYsXCe#POCO #XceedAllLimits pic.twitter.com/cGH5x7p3MJ
इस डिस्काउंट में 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट और 1000 रुपये का एडिशनल कूपन शामिल होगा. ध्यान रखें कि यह 1000 रुपये का कूपन सिर्फ आज यानी 14 जनवरी की रात तक की मान्य रहेगा. वहीं, 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पाने के लिए आपके आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करनी होगी. इसके अलावा अगर आप आईसीआईसीआई बैंक के डेबिट कार्ड से ईएमआई ट्रांजैक्शन करेंगे तो भी आपको इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा मिल जाएगा.
POCO X7 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
इस फोन में 6.67 इंच की 1.5K रेजॉल्यूशन वाली फ्लैट OLED स्क्रीन दी गई है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन के साथ आती है. इस फोन के स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 3200 निट्स है और यह डॉल्बी विज़न जैसे कई खास फीचर्स के साथ आता है.
इस फोन में प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 8400 SoC चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो एडवांस LPDDR5X RAM और UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इस फोन में कंपनी ने IP66 + IP68 + IP69 वाटर एंड डस्ट रेसिस्टेंट फीचर दिया है. लॉन्च इवेंट में कंपनी ने दावा किया था कि उनके फोन को पानी में डुबा भी दिया जाए तो उसे कुछ नहीं होगा. हालांकि, हमने इस फोन का रिव्यू नहीं किया है, इसलिए हम इस दावे की पुष्टि नहीं कर रहे हैं.
पोको ने इस साल अपनी एक्स सीरीज के हाई-एंड फोन में एक बड़ी बैटरी भी दी है, जो 6550mAh बैटरी के साथ आती है और यह 90W की टर्बोचार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है. इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो पिछले हिस्से में यूज़र्स को 50MP का मेन कैमरा और 8MP का दूसरा कैमरा मिलता है, जिसके साथ में एक एलईडी लाइट भी मौजूद हैं. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन के अगले हिस्से में 20MP का एक फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.
POCO X7 Pro के अल्टरनेटिव्स
अगर आप इस फोन को खरीदने से पहले इसी प्राइज रेंज में आने वाले अन्य फोन के ऑप्शन्स को भी देखना चाहते हैं, तो आइए हम आपको कुछ फोन्स के ऑप्शन्स बताते हैं. इसमें Redmi Note 14 Pro+ 5G, Vivo T3 Ultra और Realme GT 6T जैसे फोन्स के नाम शामिल हैं, जिनकी तुलना आप पोको के इस नए फोन के साथ कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: गरीबी देखी, पढ़ाई छोड़ी, प्राइवेट नौकरी की और अब इसरो चीफ बने, जानें वी नारायणन का संघर्षपूर्ण इतिहास