अंबाला: महाकुंभ 2025 के अवसर पर अंबाला रेलवे मंडल द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए बठिंडा से प्रयागराज के लिए, अंबनदौरा से प्रयागराज और तीसरी ट्रेन अमृतसर से प्रयागराज के लिए स्पेशल गाड़ियां चलाई जा रही हैं. इसमें 8 पेयर चलाए जा रहे हैं. इसके लिए रिजर्व सर्विस रखी गई है. वहीं, अनरिजर्व सर्विस भी है. ये गाड़ियां महाकुंभ के अमृत स्नान यानि 26 फरवरी तक चलाई जाएंगी. वहीं, रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन: महाकुंभ के अवसर पर अंबाला रेलवे स्पेशल ट्रेन चला रहा है. पहली ट्रेन बठिंडा से प्रयागराज के लिए चलाई जाएगी जो पूरा पंजाब कवर करेगी. दूसरी अंबनदौरा से प्रयागराज के लिए जो हिमाचल और चंडीगढ़ को कवर करेगी. तीसरी ट्रेन अमृतसर से प्रयागराज के लिए चलाई जा रही है. अंबाला मंडल सीनियर डीसीएम ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि कुल 8 पेयर चलेंगे.
पहले ही जारी की गई थी नोटिफिकेशन: उन्होंने बताया कि इसके लिए रिजर्व सर्विस रखी गई है. वहीं, अनरिजर्व सर्विस भी उपलब्ध है. डीसीएम ने बताया कि रेलवे ने करीब 15-20 दिन पहले ही नोटिफिकेशन जारी कर दी. ताकि यात्री प्लानिंग के साथ यात्रा कर सके. इसके अलावा, रेलवे द्वारा प्रयागराज के लिए ट्रेन चल रही है. अभी तक देखा गया है कि यात्री इससे काफी लाभ ले रहे हैं. जो भीड़ है, उसको भी हम कंट्रोल करने में कामयाब हुए हैं. वहीं, उन्होंने बताया कि इसके लिए जो बड़े स्टेशन हैं वहां पर भी अनाउंसमेंट की जा रही है. यात्रियों की सुविधाओं के लिए हेल्प यू डेस्क बनाए गए हैं. स्टाफ को भी ट्रेनिंग दी जा रही है.
यात्रियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी रेलवे प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिसमें जीआरपी, आरपीएफ और लोकल पुलिस तैनात की गई है. वहीं, उन्होंने बताया कि अभी तक हमारे पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है, जिससे किसी को कोई परेशानी आ रही हो. उन्होंने बताया कि अगर कोई ऐसी शिकायत आती है, तो उसको जीआरपी और आरपीएफ देख लेती है.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ 2025; शाही स्नान के लिए अखाड़ों में रातभर चली तैयारी, 7 स्तरीय सुरक्षा घेरे में मेला क्षेत्र
ये भी पढ़ें: हरियाणा रोडवेज में सुधार की कवायद, बस ड्राइवरों को मिले आराम, रेलवे की तरह खान-पान की व्यवस्था करने पर मंथन