राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में प्रवेश के लिए 6 मई से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया - Admission Started in Govt school - ADMISSION STARTED IN GOVT SCHOOL

प्रदेश के महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 1 से 8 के लिए प्रवेश की प्रक्रिया को लेकर शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं. स्कूलों में प्रवेश लॉटरी से ही दिया जाएगा. पूरी प्रक्रिया में शाला दर्पण पर ऑनलाइन आवदेन किए जाएंगे.

Admission Started in Govt school
Admission Started in Govt school

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 23, 2024, 4:30 PM IST

बीकानेर.प्रदेश के 33 जिलों में जिला मुख्यालय और ब्लॉक स्तर पर महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं. इन विद्यालयों में सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 1 से 8 के लिए प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो रही है. प्रवेश को लेकर शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं. इन स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया 6 मई से शुरू हो जाएगी. मंगलवार को शिक्षा निदेशालय ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं. शिक्षा निदेशालय से जारी आदेश के मुताबिक इन स्कूलों में नया प्रवेश लॉटरी से ही दिया जाएगा. पूरी प्रक्रिया में शाला दर्पण पर ऑनलाइन आवदेन किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें-शिक्षा विभाग का नवाचार, 'स्कूल एट ए ग्लांस' से शिक्षक-कार्मिक की जानकारी होगी ऑनलाइन और नोटिस बोर्ड पर चस्पा

ये रहेगा प्रवेश के लिए शेड्यूल :शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने बताया कि महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रवेश के लिए 6 मई को आवेदन पत्र की विज्ञप्ति जारी की जाएगी. इसके लिए 12 मई तक आवदेन लिए जाएंगे. आवेदनों की सूची और कक्षा अनुसार रिक्त सीटों की सूचना स्कूलों के नोटिस बोर्ड पर 13 मई को लगाई जाएगी. इसके बाद 14 मई को लॉटरी निकाली जाएगी. 15 मई को लॉटरी में चयनित विद्यार्थियों की सूची स्कूल में चस्पा की जाएगी. इसके बाद 16 मई से विद्यार्थियों के लिए शिक्षण कार्य शुरू हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details