मुंबई: ग्रीक गॉड कहे जाने वाले बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने 10 जनवरी को अपना 51वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने सोशल मीडिया पर उनके साथ कुछ अनदेखी रोमांटिक तस्वीरें शेयर कीं और उन्हें बर्थडे विश किया. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
सबा ने ऋतिक को विश किया बर्थडे
सबा आजाद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऋतिक के साथ रोमांटिक और कूल तस्वीरों की सीरीज शेयर की जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाने की शुभकामनाएं मेरे प्यार, आपकी जिंदगी में हमेशा रोशनी बनी रहे और आप खुश रहें'.
सबा के इस पोस्ट को देखते ही फैंस के कई तरह के कमेंट्स करने शुरु कर दिए. एक ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे ग्रीक गॉड, मेरे फेवरेट एक्टर और मेरे पहले क्रश. आपकी पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' देखते ही मैंने आपको दिल दे दिया था'.
अमीषा पटेल ने भी किया विश
ऋतिक रोशन की पहली फिल्म कहो ना प्यार है कि को-एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने भी उनके बर्थडे पर एक स्वीट पोस्ट करते हुए उन्हें विश किया है. अमीषा ने एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'हैप्पी बर्थडे ऋतिक साथ ही कहो ना प्यार है के भी 25 साल हो गए. डबल सेलिब्रेशन. ये तस्वीर मेरे घर पर सेलिब्रेशन की है जिसकी काफी क्यूट मेमोरीज हैं. कितनी अच्छी जर्नी रही है अब तक. आपका 2025 साल एकदम 'गदर' रहे'.
Happiest bday @iHrithik n 25 years of our film KAHO NAA … PYAAR HAIN !!! Double celebration! This picture was wher s celebrations, started at my house -brings back such cute memories!! What a blast we had n what a cute journey!!! May u have a GADAR of a year 2025🩷 pic.twitter.com/2kuaVwNyG5
— ameesha patel (@ameesha_patel) January 10, 2025
'कहो ना प्यार है' के हुए 25 साल पूरे
आज फिल्म इंडस्ट्री में ऋतिक रोशन के 25 साल भी पूरे हो गए हैं. अपनी पहली फिल्म कहो ना प्यार है की फिर से रिलीज और बॉलीवुड में अपनी सिल्वर जुबली मनाने के लिए हाल ही में आयोजित एक मीडिया इवेंट के दौरान एक्टर ने सभी के लिए अपना आभार व्यक्त किया और कहा, 'मुझे सच में लगता है कि आप सभी ने मेरी मदद की है, आप सभी ने इन 25 सालों में हमारी बातचीत के माध्यम से मुझे एक इंसान और एक एक्टर बनने में मदद की है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन को आखिरी बार एक्शन फिल्म फाइटर में देखा गया था, उनकी अपकमिंग फिल्म वॉर 2 है जिसमें वे जूनियर एनटीआर के साथ नजर आएंगे.