बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में एक रोटवीलर डॉग ने घर के बाहर खेल रहे एक चार साल के बच्चे को काट लिया. इस दौरान घायल बच्चे को बचाने आए पिता पर डॉग ने हमला कर दिया. मामला इंदिरानगर के कादिरायनपाल्या की है. खबर के मुताबिक, 5 जनवरी को हुई इस घटना के बाद कुत्ते के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
खबर के मुताबिक, केरल के रहने वाले रिशाद और रसिका अपने बेटे के साथ घर पर थे. उसी बिल्डिंग में रहने वाली मंगेश्वरी और उनके बेटे संजय के पास एक रोटवीलर डॉग है. रिशाद ने उन्हें कई बार कुत्ते को बांधकर रखने के लिए कहा था. हालांकि, उन्होंने रिशाद की सलाह को नजरअंदाज कर दिया.
5 जनवरी को रिशान घर के पास खेल रहा था, तभी कुत्ता उसे सीढ़ियों से खींचकर ऊपर ले आया और उसे काटने लगा. बेटे की चीख सुनकर पिता रिशाद दौड़े और बच्चे को कुत्ते के मुंह से बचाया. बेटे को बचाने की कोशिश में रिशाद को भी कुत्ते ने काट लिया और घायल कर दिया. घायल बच्चे और उसके पिता का प्राइवेट अस्पताल में इलाज किया गया.
अब उन दोनों की हालत में सुधार हो रहा है. इससे पहले भी कुछ लोगों को यही रोटवीलर डॉग काट चुका है. इसके बावजूद मंगेश्वरी और संजय ने को कोई फर्क नहीं पड़ा. इस घटना के बाद घायल बच्चे की मां ने इंदिरानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस 8 जनवरी को एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: पार्टी ने नहीं दिया टिकट, नाराज कार्यकर्ता ने पालतू कुत्ते का नामांकन किया दाखिल