सहरसा: पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गुरुवार को जन विश्वास यात्रा के दौरान सहरसा पहुंचे. बैजनाथपुर में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. वहां मौजूद लोग जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. यहां लालू के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने बीपी मंडल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर तेजस्वी यादव ने संक्षिप्त रूप से भीड़ को संबोधित करते हुए 3 मार्च को पटना में आयोजित रैली में बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील की. साथ ही नीतीश कुमार पर निशाना भी साधा.
"देखिए चाचा जी तो पलट गए, लेकिन हमने जो वादा किया था, एक बार मौका मिला तो दस लाख सरकारी नौकरी हम देंगे. मुख्यमंत्री तो नहीं बन पाए, लेकिन उप मुख्यमंत्री रहते हुए हमने 5 लाख सरकारी बहाली करने का काम किया. 5 लाख लोगों को नियुक्ति पत्र बंटवाया."- तेजस्वी यादव, उप मुख्यमंत्री
पटना आने का दिया निमंत्रणः तेजस्वी यादव ने कहा कि जब हम 10 लाख नौकरी की बात करते थे तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोलते थे कि पैसा कहां से लाएगा. अपने बाप के घर से पैसा लेकर वेतन देगा. लेकिन चलिए वो हमारे अभिभावक हैं. बुजुर्ग हो गए हैं. उनसे बिहार चलने वाला नहीं है. हमलोग नए सोच के हैं. नया बिहार बनाना है और आपलोगों का साथ चाहिए. आप सब लोगों को लालू प्रसाद ने न्योता भेजा है. आमंत्रित किया है पटना आने के लिए.
तेजस्वी ने खेला 'लालू कार्ड': तेजस्वी यादव ने कहा कि पटना में हमलोग विशाल महरैली करने जा रहे हैं. उसमे आप सबों को पटना आना है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव का ऑपरेशन हुआ है. हमारी बहन ने किडनी दिया है. डॉक्टर ने सलाह दी है कि वो ज्यादा जगह नहीं जा सकते. लेकिन वो आप लोगों से संवाद करना चाहते हैं. आप लोगों का आशीर्वाद चाहते हैं. आप लोग सब पटना आइए. संबोधन के बाद उनका काफिला आगे बढ़ गया.