बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'नीतीश कुमार से बिहार चल नहीं रहा है', मुकेश सहनी से मिलकर बोले तेजस्वी- यहां कौन सुरक्षित है - Tejashwi Yadav - TEJASHWI YADAV

Jitan Sahani Murder Case : पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के आवास पहुंचे. उनके पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की. इस दौरान राजद नेता ने कानून व्यवस्था को लेकर बिहार सरकार को घेरा और कई सवाल उठाए. पढ़ें पूरी खबर

Etv Bharat
मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 2, 2024, 6:37 PM IST

Updated : Aug 2, 2024, 8:45 PM IST

तेजस्वी यादव (Etv Bharat)

पटना :बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की. तेजस्वी ने मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए.

''इतने बड़े नेता के पिता की हत्या कर दी जाती है, तो बिहार में कौन सुरक्षित है. प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भय समाप्त हो गया है. अधिकारियों को जो मन में आता है, वह करते हैं. मुख्यमंत्री गिड़गिड़ाते रहते हैं. दरअसल मुख्यमंत्री से बिहार चल नहीं रहा है.''- तेजस्वी यादव, पूर्व उप मुख्यमंत्री, बिहार

'क्या यही सुशासन राज है ?' :बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी ने कहा कि बिहार में प्रतिदिन सैकड़ों, लूट, अपहरण, हत्या जैसे अपराध हो रहे हैं. अपराधियों को सजा नहीं दी जाती है. आखिर जनता को तो सुरक्षा मिलनी चाहिए. जो बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. सुशासन राज की बात कहते हैं, क्या यही सुशासन राज है? उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर भी सरकार पर सवाल उठाए.

जातीय गणना पर राहुल गांधी का समर्थन : राहुल गांधी के पूरे देश में जातीय गणना करने की मांग का समर्थन करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि यह मांग तो हमलोगों की पहले से ही रही है. यह तो होना ही चाहिए. आरक्षण जो दिया गया है, उसमें क्रीमी लेयर और आर्थिक आधार पर तो है ही नहीं. बाबा साहेब ने आरक्षण का प्रावधान किया सामाजिक वैमनस्यता दूर करने के लिए है.

जीतन सहनी की हुई थी हत्या :बता दें कि, 15 जुलाई को वीआईपी प्रमुख व पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या अपराधियों ने चाकू से गोदकर कर दी थी. दरभंगा जिले के सुपौल बाजार स्थित उनके पैतृक आवास में वारदात को अंजाम दिया गया था. इसके बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, निर्दलीय सांसद पप्पू यादव सहित राज्य के कई नेता मुकेश सहनी के यहां पहुंचे थे. हालांकि तेजस्वी यादव दरभंगा नहीं जा सके थे. ऐसे में वह पटना आवास पर पहुंचे. इस मौके पर राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव और वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें :-

'बिहार में बदमाशों ने नंगा नाच किया', जीतन सहनी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे लालू यादव का निशाना - Lalu Prasad Yadav

'पिता का मार्गदर्शन..' PM मोदी ने मुकेश सहनी को भेजा शोक संदेश, पिता जीतन सहनी की मौत पर जताई संवेदना - PM Modi

जीतन सहनी हत्याकांड का खुलासा, मुख्य आरोपी काजिम अंसारी गिरफ्तार, पैसे के लेनदेन में वारदात को दिया अंजाम - Jitan Sahani Murder Case

Last Updated : Aug 2, 2024, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details