सहरसा:बिहार के सहरसा में सिरफिरे युवक की करतूत सामने आई है. उसने एक चाय दुकानदार को सिर्फ इसलिए आग के हवाले कर दिया, क्योंकि उसने उधार में चाय देने से इंकार कर दिया. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
चाय दुकानदार को पेट्रोल छिड़ककर जलाया: घायल शख्स की पहचान गंगजला के इस्लामिया चौक के वार्ड 16 निवासी खगेश चंद्र चौधरी के रूप में हुई है. वह सहरसा बस स्टैंड के दक्षिणी भाग में चाय की दुकान चलाता है. शनिवार को इस चाय दुकान पर लगातार उधार में चाय पीने वाला दिनेश मल्लिक उर्फ दीना नाम का एक व्यक्ति पहुंचा और चाय की मांग की. चाय दुकानदार ने अपना बकाया पैसा मांगा. इस पर दिनेश ने पहले तो गाली गलौज की, फिर अचानक चाय दुकानदार पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी.
घायल गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती:आग में दुकानदार बुरी तरह झुलस गया. आसपास के लोगों ने आनन-फानन में बुरी तरह जल चुके दुकानदार को बगल के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां पीड़ित का इलाज चल रहा है. इस बारे में बस ऑनर एसोसिएशन के सचिव संदीप मिश्र ने बताया कि आग लगाने वाला युवक इतना उग्र था कि उसने पेट्रोल की बोतल और आग का लुक्का साथ में लेकर आया था और पेट्रोल छिड़ककर लुक्का से आग लगा दिया.
क्या बोले थानाध्यक्ष?: इस पूरे मामले पर प्रभारी सदर थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने बताया कि घटना को लेकर आवेदन प्राप्त हुए हैं. आरोपी दिनेश मल्लिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. अब तक की जानकारी के मुताबिक पूर्व का उधार नहीं चुकाने और फिर से चाय उधार मांगने पर जब चाय दुकानदार ने इंकार किया तो दिनेश मल्लिक उर्फ दीना ने चाय दुकानदार पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया.