ETV Bharat / state

बिहार में मात्र 400 रुपये वृद्धा पेंशन पर सियासत, 'क्या सम्मानजनक जिंदगी के लिए काफी है?' - SOCIAL SECURITY PENSION SCHEME

बिहार में वृद्धा पेंशन को लेकर जुबानी जंग जारी है. चुनावी मुद्दा बनाने के साथ ही इसकी कम राशि को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

SOCIAL SECURITY PENSION SCHEME
बिहार में वृद्धा पेंशन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 21, 2025, 1:36 PM IST

पटना: बिहार में 75 लाख से अधिक आबादी ऐसी वृद्ध जनों की है, जिन्हें सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन (ओल्ड एज पेंशन) के तहत कवर किया हुआ है. राज्य के अंदर ₹400 महीने वृद्ध जनों को पेंशन की राशि दी जाती है. पेंशन की राशि को लेकर राजनीतिक दलों के बीच संग्राम छिड़ा है और विधानसभा चुनाव से पहले दावों और वादों का दौर शुरू हो गया है.

60 साल से अधिक उम्र के लोगों को पेंशन: मानव विकास सूचकांक के मामले में बिहार निचले पायदान पर है. मानव विकास सूचकांक का एक इंडेक्स सामाजिक सुरक्षा पेंशन है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन वैसे वृद्ध जनों को दी जाती है जिन्होंने 60 साल की उम्र पूरी कर ली है. बिहार के अंदर ऐसे लोगों की संख्या 75 लाख के आसपास है. राज्य सरकार ₹400 प्रति महीने पेंशन की राशि वृद्ध जनों को देती है.

SOCIAL SECURITY PENSION SCHEME
किस राज्य को कितना मिलता है ओल्ड एज पेंशन (ETV Bharat)

पेंशन को लेकर राजनीतिक दलों के बीच होड़: एक ओर देश में जहां आठवां वेतन आयोग लाने की तैयारी है. वहीं दूसरी तरफ कई राज्यों ने पेंशन की राशि में बढ़ोतरी की है. बिहार के राजनीतिक दलों ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन को मुद्दा बना लिया है. तेजस्वी यादव ने जहां सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाकर 1500 करने का वायदा किया है. वहीं प्रशांत किशोर ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाकर चार गुणा करने की बात कही है.

₹200 देती है केंद्र सरकार: आपको बता दें कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन मद में केंद्र भी सहयोग करती है. केंद्र की ओर से ₹200 की सहयोग राशि तमाम राज्यों को दी जाती है. बाकी राशि राज्य सरकार अपनी ओर से अंशदान में देती है. पिछले एक दशक से बिहार में सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि ₹400 है, जिसे बढ़ाने की मांग अब उठने लगी है.

आंध्र प्रदेश में मिलता है सबसे अधिक पेंशन: यह भी जानना जरूरी है कि किस राज्य में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत कितनी राशि दी जाती है. वर्तमान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत सबसे अधिक राशि आंध्र प्रदेश में 2750 रुपए दिए जाते हैं. हरियाणा सरकार 2700 रुपए पेंशन देती है. दिल्ली सरकार भी 2000 से ₹2500 के बीच पेंशन की राशि वृद्धि जनों को देती है. इसके अलावा झारखंड राज्य ₹1000, गुजरात ₹1000, केरल ₹1600, महाराष्ट्र ₹1000, तेलंगाना 2016 रुपए, उत्तर प्रदेश 1000 रुपए और पश्चिम बंगाल ₹1000 पेंशन देती है.

पेंशन को लेकर राजनीतिक दलों के बीच होड़ (ETV Bharat)

गोवा में मिलता है ₹200 पेंशन: जिन राज्यों में कम पेंशन दी जाती है, उसमें बिहार का नाम शामिल है. बिहार के अलावा छत्तीसगढ़ में वृद्ध जनों को 350 रुपए पेंशन दिए जाते हैं. असम में 250 रुपए, गोवा में ₹200, मध्य प्रदेश में ₹600 पेंशन दिए जाते हैं. ओडिशा में ₹500 प्रति माह पेंशन वृद्धि जनों को दिए जाते हैं. कुछ ऐसे भी राज्य हैं जहां बिहार से कम पेंशन वृद्ध जनों को दी जाती है.

आरजेडी का ऐलान: चुनावी मौसम में सामाजिक सुरक्षा पेंशन चुनावी मुद्दा बनता दिख रहा है. राष्ट्रीय जनता दल ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाकर ₹1500 करने की बात कही है. पार्टी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि हमारे नेता समाज के सभी वर्गों की चिंता करते हैं.

"बिहार में पेंशन की राशि बेहद कम थी. इसलिए हमारे नेता तेजस्वी यादव ने सरकार आने पर उसे बढ़ाकर ₹1500 करने की बात कही है."- एजाज अहमद, आरजेडी प्रवक्ता

तेजस्वी की घोषणा पर जेडीयू का हमला: जेडीयू नेता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल के लोगों को बजट के बारे में और महिला जेंडर बजट के बारे में जानकारी भी थी क्या? जदयू नेता ने कहा कि आज की तारीख में विपक्ष ब्रह्मजाल फैलाकर वोट लेने की कोशिश में है, लेकिन जनता उनके बहकावे में आने वाली नहीं है.

"नीतीश कुमार ने सभी वर्गों की चिंता की है और सामाजिक सुरक्षा पेंशन में भी बढ़ोतरी नीतीश कुमार ही करेंगे. झारखंड में मईंया योजना का प्रचार किया और अब रिकवरी कर रहे हैं. आश्वासन से अच्छा होगा कि जिन महिलाओं का नौकरी के नाम पर जमीन लिए हैं, पहले उनको लौटा दीजिए."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू

'सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को सम्मानजनक हो' : अर्थशास्त्री डॉक्टर अविरल पांडे का कहना है कि मानव विकास सूचकांक में सुधार के लिए जरूरी है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को सम्मानजनक रखा जाए. पेंशन की राशि इतनी जरूर हो कि भोजन और दवा का खर्च निकाल पाए बिहार सरकार को इसकी चिंता करनी चाहिए.

SOCIAL SECURITY PENSION SCHEME
डॉक्टर अविरल पांडे,अर्थशास्त्री (ETV Bharat)

"जिन राज्यों में सबसे कम ओल्ड एज पेंशन दिया जा रहा है, उसमें बिहार भी शामिल है. आज के दौर में खर्चे बढ़ रहे हैं, वैसे में वृद्धों की अनदेखी कैसे कर सकते हैं. इसकी राशि को लेकर प्रणाली बनाने की जरूरत है."- डॉक्टर अविरल पांडे,अर्थशास्त्री

ये भी पढ़ें

'वृद्धा और सुरक्षा पेंशन 400 से बढ़ाकर 1500 कर देंगे', तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान

पटना: बिहार में 75 लाख से अधिक आबादी ऐसी वृद्ध जनों की है, जिन्हें सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन (ओल्ड एज पेंशन) के तहत कवर किया हुआ है. राज्य के अंदर ₹400 महीने वृद्ध जनों को पेंशन की राशि दी जाती है. पेंशन की राशि को लेकर राजनीतिक दलों के बीच संग्राम छिड़ा है और विधानसभा चुनाव से पहले दावों और वादों का दौर शुरू हो गया है.

60 साल से अधिक उम्र के लोगों को पेंशन: मानव विकास सूचकांक के मामले में बिहार निचले पायदान पर है. मानव विकास सूचकांक का एक इंडेक्स सामाजिक सुरक्षा पेंशन है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन वैसे वृद्ध जनों को दी जाती है जिन्होंने 60 साल की उम्र पूरी कर ली है. बिहार के अंदर ऐसे लोगों की संख्या 75 लाख के आसपास है. राज्य सरकार ₹400 प्रति महीने पेंशन की राशि वृद्ध जनों को देती है.

SOCIAL SECURITY PENSION SCHEME
किस राज्य को कितना मिलता है ओल्ड एज पेंशन (ETV Bharat)

पेंशन को लेकर राजनीतिक दलों के बीच होड़: एक ओर देश में जहां आठवां वेतन आयोग लाने की तैयारी है. वहीं दूसरी तरफ कई राज्यों ने पेंशन की राशि में बढ़ोतरी की है. बिहार के राजनीतिक दलों ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन को मुद्दा बना लिया है. तेजस्वी यादव ने जहां सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाकर 1500 करने का वायदा किया है. वहीं प्रशांत किशोर ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाकर चार गुणा करने की बात कही है.

₹200 देती है केंद्र सरकार: आपको बता दें कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन मद में केंद्र भी सहयोग करती है. केंद्र की ओर से ₹200 की सहयोग राशि तमाम राज्यों को दी जाती है. बाकी राशि राज्य सरकार अपनी ओर से अंशदान में देती है. पिछले एक दशक से बिहार में सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि ₹400 है, जिसे बढ़ाने की मांग अब उठने लगी है.

आंध्र प्रदेश में मिलता है सबसे अधिक पेंशन: यह भी जानना जरूरी है कि किस राज्य में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत कितनी राशि दी जाती है. वर्तमान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत सबसे अधिक राशि आंध्र प्रदेश में 2750 रुपए दिए जाते हैं. हरियाणा सरकार 2700 रुपए पेंशन देती है. दिल्ली सरकार भी 2000 से ₹2500 के बीच पेंशन की राशि वृद्धि जनों को देती है. इसके अलावा झारखंड राज्य ₹1000, गुजरात ₹1000, केरल ₹1600, महाराष्ट्र ₹1000, तेलंगाना 2016 रुपए, उत्तर प्रदेश 1000 रुपए और पश्चिम बंगाल ₹1000 पेंशन देती है.

पेंशन को लेकर राजनीतिक दलों के बीच होड़ (ETV Bharat)

गोवा में मिलता है ₹200 पेंशन: जिन राज्यों में कम पेंशन दी जाती है, उसमें बिहार का नाम शामिल है. बिहार के अलावा छत्तीसगढ़ में वृद्ध जनों को 350 रुपए पेंशन दिए जाते हैं. असम में 250 रुपए, गोवा में ₹200, मध्य प्रदेश में ₹600 पेंशन दिए जाते हैं. ओडिशा में ₹500 प्रति माह पेंशन वृद्धि जनों को दिए जाते हैं. कुछ ऐसे भी राज्य हैं जहां बिहार से कम पेंशन वृद्ध जनों को दी जाती है.

आरजेडी का ऐलान: चुनावी मौसम में सामाजिक सुरक्षा पेंशन चुनावी मुद्दा बनता दिख रहा है. राष्ट्रीय जनता दल ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाकर ₹1500 करने की बात कही है. पार्टी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि हमारे नेता समाज के सभी वर्गों की चिंता करते हैं.

"बिहार में पेंशन की राशि बेहद कम थी. इसलिए हमारे नेता तेजस्वी यादव ने सरकार आने पर उसे बढ़ाकर ₹1500 करने की बात कही है."- एजाज अहमद, आरजेडी प्रवक्ता

तेजस्वी की घोषणा पर जेडीयू का हमला: जेडीयू नेता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल के लोगों को बजट के बारे में और महिला जेंडर बजट के बारे में जानकारी भी थी क्या? जदयू नेता ने कहा कि आज की तारीख में विपक्ष ब्रह्मजाल फैलाकर वोट लेने की कोशिश में है, लेकिन जनता उनके बहकावे में आने वाली नहीं है.

"नीतीश कुमार ने सभी वर्गों की चिंता की है और सामाजिक सुरक्षा पेंशन में भी बढ़ोतरी नीतीश कुमार ही करेंगे. झारखंड में मईंया योजना का प्रचार किया और अब रिकवरी कर रहे हैं. आश्वासन से अच्छा होगा कि जिन महिलाओं का नौकरी के नाम पर जमीन लिए हैं, पहले उनको लौटा दीजिए."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू

'सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को सम्मानजनक हो' : अर्थशास्त्री डॉक्टर अविरल पांडे का कहना है कि मानव विकास सूचकांक में सुधार के लिए जरूरी है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को सम्मानजनक रखा जाए. पेंशन की राशि इतनी जरूर हो कि भोजन और दवा का खर्च निकाल पाए बिहार सरकार को इसकी चिंता करनी चाहिए.

SOCIAL SECURITY PENSION SCHEME
डॉक्टर अविरल पांडे,अर्थशास्त्री (ETV Bharat)

"जिन राज्यों में सबसे कम ओल्ड एज पेंशन दिया जा रहा है, उसमें बिहार भी शामिल है. आज के दौर में खर्चे बढ़ रहे हैं, वैसे में वृद्धों की अनदेखी कैसे कर सकते हैं. इसकी राशि को लेकर प्रणाली बनाने की जरूरत है."- डॉक्टर अविरल पांडे,अर्थशास्त्री

ये भी पढ़ें

'वृद्धा और सुरक्षा पेंशन 400 से बढ़ाकर 1500 कर देंगे', तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.