ETV Bharat / state

चीनी लदा ट्रक धू-धूकर जला, देखते ही देखते सब कुछ जलकर राख - ARARIA BURNING TRUCK

अररिया में चीनी लदे ट्रक में आग लग गयी. आग लगते ही सारा माल जलकर राख हो गया.

Burning truck in Araria
अररिया में अगलगी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 21, 2025, 1:15 PM IST

Updated : Jan 21, 2025, 1:24 PM IST

अररिया: बिहार के अररिया में अगलगी की भयावह घटना हुई. अचानक चलती ट्रक में आग लग गयी. घटना जिले के अररिया-किशनगंज मार्ग जोकीहाट के चरघरिया बॉर्डर के समीप सोमवार की रात की बतायी जा रही है. आग लगते ही सारा माल और ट्रक धू-धूकर जल गया.

चीनी लोड ट्रक में आग: जानकारी के अनुसार ट्रक पर चीनी लोड था, जो अररिया से किशनगंज की तरफ जा रहा था. तभी चलती ट्रक में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते चीनी लोड ट्रक जलने लगा. हालांकि किसी तरह ट्रक चालक और खलासी अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले.

अररिया में जलता चीनी लोड ट्रक (ETV Bharat)

चालक और खलासी की बची जान: घटना की वीडियो भी सामने आया है. विडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि आग की लपटे कितनी तेज है. जब तक चालक और खलासी कुछ समझ पाते तबतक ट्रक में पूरी तरह आग पकड़ ली थी.

कैसे लगी आग: ट्रक में आग लगने की सूचना पर जोकीहाट थाना व अग्निशमन विभाग को दी गई. सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तबतक चीनी लोड ट्रक जलकर राख हो गया था. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि आग कैसे लगी है?

कड़ी मशक्कत से बुझी आग: इस संदर्भ में अग्निशमन विभाग के पदाधिकार धनेश कुमार ने फोन पर बताया कि बीती देर रात सूचना मिली थी कि जोकीहाट थानाक्षेत्र अंतर्गत चरघरिया टोल टैक्स के समीप ट्रक में आग लग गई है. सूचना पर पहुंची टीम ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया है.

"ट्रक में आग लगने की सूचना मिली थी. इसके तुरंत बाद अग्निशमन टीम को घटनास्थल भेजा गया. टीम ने आग बुझाने का काम की. आगे की कार्रवाई की जा रही है." -धनेश कुमार, पदाधिकार, अग्निशमन विभाग

ये भी पढ़ें: रात को सो रहा था दिव्यांग, अचानक घर में लगी आग, झुलसकर मौत

अररिया: बिहार के अररिया में अगलगी की भयावह घटना हुई. अचानक चलती ट्रक में आग लग गयी. घटना जिले के अररिया-किशनगंज मार्ग जोकीहाट के चरघरिया बॉर्डर के समीप सोमवार की रात की बतायी जा रही है. आग लगते ही सारा माल और ट्रक धू-धूकर जल गया.

चीनी लोड ट्रक में आग: जानकारी के अनुसार ट्रक पर चीनी लोड था, जो अररिया से किशनगंज की तरफ जा रहा था. तभी चलती ट्रक में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते चीनी लोड ट्रक जलने लगा. हालांकि किसी तरह ट्रक चालक और खलासी अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले.

अररिया में जलता चीनी लोड ट्रक (ETV Bharat)

चालक और खलासी की बची जान: घटना की वीडियो भी सामने आया है. विडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि आग की लपटे कितनी तेज है. जब तक चालक और खलासी कुछ समझ पाते तबतक ट्रक में पूरी तरह आग पकड़ ली थी.

कैसे लगी आग: ट्रक में आग लगने की सूचना पर जोकीहाट थाना व अग्निशमन विभाग को दी गई. सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तबतक चीनी लोड ट्रक जलकर राख हो गया था. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि आग कैसे लगी है?

कड़ी मशक्कत से बुझी आग: इस संदर्भ में अग्निशमन विभाग के पदाधिकार धनेश कुमार ने फोन पर बताया कि बीती देर रात सूचना मिली थी कि जोकीहाट थानाक्षेत्र अंतर्गत चरघरिया टोल टैक्स के समीप ट्रक में आग लग गई है. सूचना पर पहुंची टीम ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया है.

"ट्रक में आग लगने की सूचना मिली थी. इसके तुरंत बाद अग्निशमन टीम को घटनास्थल भेजा गया. टीम ने आग बुझाने का काम की. आगे की कार्रवाई की जा रही है." -धनेश कुमार, पदाधिकार, अग्निशमन विभाग

ये भी पढ़ें: रात को सो रहा था दिव्यांग, अचानक घर में लगी आग, झुलसकर मौत

Last Updated : Jan 21, 2025, 1:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.