वॉशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं. उन्होंने भारतीय समयानुसार सोमवार देर रात करीब 10 बजकर 30 मिनट पर उन्होंने पद की शपथ ली.अमेरिकी मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने ट्रंप को शपथ दिलाई. ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले जेडी वेंस ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली.
शपथ लेते ही ट्रंप ने कई बड़े ऐलान किए. घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका का 'स्वर्ण युग' शुरू हो गया है और आज का दिन देश के लिए 'मुक्ति दिवस' है. इस मौके पर देश विदेश के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस शपथग्रहण में हिस्सा लिया.
ट्रंप के शपथ समारोह में शामिल होने वाले बड़े नाम
एस जयशंकर के अलावा ट्रंप के शपथ समारोह में पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और उनके पति और पूर्व बिल क्लिंटन के साथ शामिल हुईं. इसके अलावा टिकटॉप ऐप के सीईओ शोदी च्यू में शपथ समारोह में मौजूद रहे. अमेजन कंपनी के मालिक जेफ बेजोस, पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने ट्रंप के समारोह में भाग लिया.
इनके अलावा ट्रंप के शपथ समारोह में शामिल होने वालों में एक्स के मालिक एलन मस्क, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, जो बाइडेन, पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, एंटी वैक्सिनेशन एक्टिविस्ट रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर, मेटा के मालिक मार्क जकरबर्ग, मशहूर गीतकार और सिंगर ली ग्रीनवुड भी शामिल हुए.
ट्रंप ने किए कई ऐलान
शपथ लेते ही ट्रंप ने नए ऐलानों की झड़ी लगा दी. उन्होंने कहा कि हमारे लिए अमेरिका फर्स्ट की नीति हमेशा से पहले रहेगी. वहीं, उन्होंने बर्थ राइट सिटिजन को खत्म करने की भी घोषणा कर दी हैं. इसके अलावा ट्रंप ने पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका को अलग करने का भा ऐलान किया है.
ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन से अमेरिका के हटने की प्रक्रिया शुरू करने वाले एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, पांच साल से भी कम समय में यह दूसरी बार है, जब अमेरिका ने ग्लोबल बॉडी से अलग होना का आदेश दिया है.
ट्रंप ने संघीय सरकार के भीतर ट्रांसजेंडर लोगों के लिए सुरक्षा वापस लेने और विविधता, समानता और समावेशन कार्यक्रमों को समाप्त करने वाले कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए.
शपथ ग्रहण समारोह के बाद आयोजित 'कमांडर-इन-चीफ' बॉल में ट्रंप को केक काटने के लिए एक तलवार दी गई. लेकिन ट्रंप ने इसे सिर्फ औपचारिकता तक सीमित नहीं रखा. जैसे ही 70 के दशक का मशहूर गाना "YMCA" बजा, ट्रंप ने तलवार हाथ में लेकर डांस करना शुरू कर दिया.
डांस फ्लोर पर ट्रंप अकेले नहीं थे. उनकी पत्नी मेलानिया और बेटे बैरन ने भी उनका साथ दिया. मेलानिया ने जहां अपनी शालीनता से सबका दिल जीता.