बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना राजद कार्यालय में तनवीर हसन ने फहराया झंडा, बोले-'महागठबंधन मजबूत है' - 75वां गणतंत्र दिवस

Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस के मौके पर पटना राजद कार्यालय में प्रदेश उपाध्यक्ष तनवीर हसन ने झंडा फहराया. इस दौरान उन्होंने बिहार में सरकार बदलने की अटकलों पर भी प्रतिक्रिया दी. पढ़ें पूरी खबर.

राजद कार्यालय में झंडोतोलन
राजद कार्यालय में झंडोतोलन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 26, 2024, 1:03 PM IST

राजद प्रदेश उपाध्यक्ष तनवीर हसन

पटनाःपूरा देश 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर आज राजद कार्यालय में झंडोतोलन किया गया. राजद उपाध्यक्ष तनवीर हसन ने झंडोत्तोलन किया. राजद उपाध्यक्ष ने कहा कि आज महत्वपूर्ण दिन है. गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. हर साल की तरह पार्टी ने आज झंडोत्तोलन किया है. कहा कि हमारी शुभकामनाएं हैं कि गणतंत्र दिवस पूरे देश में राष्ट्रीय एकता बंधुत्व भाईचारा साथ लाए. उन्होंने कहा कि देश के लोकतंत्र को मजबूती मिले.

महागठबंधन में सब ठीकः बिहार में चल रहे राजनीतिक वाद विवाद पर तनवीर हसन से कहा कि इसमें सच्चाई नहीं है. महागठबंधन एकजुट है. हर तरह से एकजुट है. महागठबंधन में कहीं कोई कमजोरी नहीं है. रोहिणी के ट्वीट करने और डिलीट करने पर कहा कि तमाम बातें खत्म हो गई है. सारी बातें सामने आ गई है. सभी बातों की पुष्टि हो गई है.

"महागठबंधन मजबूत है. हर तरह से एकजुट है. कहीं से कोई बात नहीं है. सब ठीक हो गया है. जिस तरह की बात की जा रही है, उसमें थोड़ी भी सच्चाई नहीं है."-तनवीर हसन, प्रदेश उपाध्यक्ष, राजद

राजनीतिक चर्चा तेजः गणतंत्र दिवस के अवसर पर भी आज बिहार में राजनीतिक चर्चा जारी है. इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल के नेता तनवीर हसन ने महागठबंधन को बिहार में एकजुट बताया है. साफ-साफ कहा है कि जो बात आप लोग कह रहे हैं, वैसा कुछ भी बिहार में नहीं है.

जगदानंद सिंह नहीं रहें मौजूदः कुल मिलाकर देखें तो आज पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह मौजूद नहीं थे. यही कारण रहा कि राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में आज प्रदेश उपाध्यक्ष तनवीर हसन ने झंडोतोलन किया है. मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम रजक सहित कई नेता मौजूद रहे.

यह भी पढ़ेंःबिहार में आज ही गिर जाएगी सरकार! गणतंत्र दिवस के बीच मांझी के पोस्ट से सियासी खलबली

ABOUT THE AUTHOR

...view details