कुशीनगर: राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य गुरुवार को कुशीनगर के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा सरकार संविधान विरोधी है, इसीलिए वह आरक्षण खत्म करने पर आमादा है. यह चुनाव बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के सपनों व विचारों को बचाने का है. उन्होंने इंडिया गठबंधन की जीत की वकालत भी की.
भाजपा ने आदमी का जीना दुश्वार कर दिया
बता दें कि कुशीनगर लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद स्वामी प्रसाद पहली बार क्षेत्र में आए थे. उनके एक दिवसीय दौरे पर कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वादाखिलाफी को देश की जनता अच्छी तरह जान गई है. पूंजीपतियों व सामंतवादियों को बढ़ावा देने वाली इस सरकार ने आम आदमी का जीना दुश्वार कर दिया है.
देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी ने देश की अर्थव्यवस्था को बदहाली की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है. भाजपा सरकार राष्ट्रीयकृत संस्थानों को धड़ल्ले से निजीकरण कर रही है. उन्होंने कहा कि वह इंडिया गठबंधन की जीत के लिए मजबूती के लिए लड़ रहे हैं. इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो देश के हालात सही होंगे. उन्होंने जनता का आह्वान किया कि भाजपा के प्रत्याशी जो हराए उसे वोट करें.
इस दौरान आरके मौर्य, हैदर अली राइनी, नरेंद्र यादव, अशोक मौर्य, दिनेश चौधरी, हंसराज कुशवाहा, बेचू खान, सज्जन गुप्ता, कृष्ण प्रताप मौर्य, मुकेश रंजन मौर्य, अमरजीत कुशवाहा, मो. आलम, नरेंद्र भारती, दूधनाथ भारती, मनोज मानव, शम्भू कुशवाहा,अजय कुशवाहा, महेन्द्र कुशवाहा,अनिल कुशवाहा, नरेन्दर भारतीय,जनार्दन कुशवाहा आदि मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: यूपी में चौथा मोर्चा! 'आजाद' को 'स्वामी' ने दिया समर्थन; बोले- चंद्रशेखर युवा क्रांतिकारी नेता, बेरोजगारी का मुद्दा उठाएंगे - Election 2024
ये भी पढ़ें: स्वामी प्रसाद मौर्य और बेटी संघमित्रा के खिलाफ गैर जमानती वारंट, कथित पति पर जानलेवा हमले का मामला - Sanghamitra Maurya