लखनऊ: लोकबंधु अस्पताल में गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार तक बिना डोनर उपलब्धता के आधार पर जरूरतमंद और और एबी पॉजिटिव ग्रुप का खून ले सकेंगे. ब्लड बैंक में सुबह 8 से शाम 6 बजे तक खून लिया जा सकेगा. इस दौरान लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक भी किया जाएगा.
लोकबंधु अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि दो दिनों तक जरूरतमंद मरीजों को उपलब्धता के आधार पर ओ पॉजिटिव और एबी पॉजिटिव खून मुहैया कराया जाएगा. सरकारी व प्राइवेट अस्पताल में भर्ती मरीज बिना डोनर खून ले जा सकते हैं. इसके लिए तीमारदार को डॉक्टर द्वारा भरा गया फार्म व मरीज के रक्त का नमूना लाना होगा. खून की जांच व दूसरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मरीज के लिए खून जारी किया जाएगा.
डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने लोगों से रक्तदान की अपील भी की है. उन्होंने कहा कि आपके खून के एक कतरे से जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है. लिहाजा नेक काम के सहभागी बनें. कोई भी व्यक्ति अस्पताल के ब्लड बैंक में आकर रक्तदान कर सकता है. इसके बदले डोनर के खून की हेपेटाइटिस ए, बी, एचआईवी, सिफलिस समेत पांच तरह की जांचें मुफ्त होंगी. अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी ने बताया अभी उनके यहां स्टॉक में ओ पॉजिटिव के 51 यूनिट और एबी पॉजिटिव का 21 यूनिट खून उपलब्ध है. उपलब्धता रहने तक जरूरतमंदों को खून मुहैया कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें : लोकबन्धु अस्पताल में जल्द खुलेगा ब्लड बैंक, मरीजों को मिलेगी राहत - लखनऊ