लखनऊ: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि नेता सदन और इनका पूरा मंत्रिमंडल आपको भी गुमराह करता है. जनता को गुमराह कर रहा है. एनजीटी की रिपोर्ट देखिए यह तो केंद्र सरकार को चैलेंज कर रहे हैं. एनजीटी की रिपोर्ट कह रही है गंगा मैली है.
गंगा के पानी मे ऐसे ऐसे कीटाणु हैं जो बीमार बना सकते हैं. आठ साल में यह गंगा को साफ नहीं कर पाए. केवल गुमराह करना इनका काम है. आस्था और व्यवस्था का समन्वय नहीं है. मैंने पहले भी कहा था कि समन्वय बैठा लें. जो गिद्ध से तुलना कर रहे हैं आप खुद देख लो.
कांग्रेस की नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा मोना का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते हैं, जिसको जैसा दिखाई देता है उसने वैसा ही देखा है. मैं भी कहती हूं जिसको जैसा सुनना पसंद है वो वैसा ही सुनता है. आराधना मिश्रा मोना सरकार पर हमलावर दिखीं.
उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा 26 फरवरी को होने वाले अमृत स्नान को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. काशी से लेकर महाकुंभ तक हर जगह हर-हर महादेव के नारे गूंजेंगे. महाकुंभ पर विपक्ष के सवालों पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा विपक्ष जनता की नजर में खुद ही सवाल बनकर रह गया है.
यूपी सरकार के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा हर हर महादेव का नारा चारों ओर गूंज रहा है. महाकुंभ से लेकर काशी विश्वनाथ तक शिव बरात, शिव साधना की तैयारी पूरी कर ली गई है. सरकार अमृत स्नान को सकुशल संपन्न करने की पूरी तैयारी कर चुकी है. विपक्ष के ऊपर इस दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने तंज कसा.