ETV Bharat / bharat

जरूरी खबर ! बिहार-झारखंड-ओडिशा जाने वाली कई ट्रेनें रद्द, कई के रूट बदले गए, देखें पूरी लिस्ट - INDIAN RAILWAYS

इंडियन रेलवे ने 26 फरवरी को महाशिवरात्रि और महाकुंभ में अंतिम शाही स्नान के चलते यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया.

Indian Railways several trains cancelled going to bihar Jharkhand Odisha West bengal
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo - ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 25, 2025, 4:20 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने पूर्व-मध्य रेलवे से चलने वाली और गुजरने वाली कई ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया है, जबकि कई ट्रेनों को रद्द भी किया गया है. 28 फरवरी तक ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया गया. रेलवे प्रशासन ने 26 फरवरी को महाशिवरात्रि और इसी दिन प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अंतिम शाही स्नान के कारण यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया है.

रेलवे और प्रशासन से अनुरोध के बावजूद प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की संख्या कम नहीं हो रही है. हर स्टेशन पर भारी भीड़ है और सभी ट्रेनें फुल हैं. इसके चलते पूर्व-मध्य रेलवे से गुजरने वाली कई ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है और कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

पूर्व मध्य रेलवे में रद्द की गई ट्रेनें

  • पुणे-मुजफ्फरपुर स्पेशल (ट्रेन संख्या 05290) – 26 फरवरी को रद्द
  • लोकमान्य तिलक-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12141) - 26 फरवरी को रद्द
  • पाटलिपुत्र-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12142) – 26 और 27 फरवरी को रद्द
  • पुणे-दानापुर एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12149) – 26 फरवरी को रद्द
  • दानापुर-पुणे एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12150) – 27 और 28 फरवरी को रद्द
  • दानापुर-सहरसा स्पेशल (ट्रेन सं. 03350) – 27 और 28 फरवरी को रद्द
  • सहरसा-दानापुर स्पेशल (ट्रेन सं. 03349) – 27 और 28 फरवरी को रद्द
  • गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12397) - 26 और 27 फरवरी को रद्द
  • नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12398) - 26 और 27 फरवरी को रद्द
  • नई दिल्ली-इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 20802) - 26 फरवरी को रद्द
  • अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12947) - 26 फरवरी को रद्द
  • अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12948) - 28 फरवरी को रद्द
  • अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 19483) - 26 फरवरी तक रद्द
  • बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 19484) - 28 फरवरी तक रद्द
  • गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर (ट्रेन सं. 55098) - 28 फरवरी तक रद्द
  • नरकटियागंज-गोरखपुर पैसेंजर (ट्रेन सं. 55097) - 01 मार्च तक रद्द

इन ट्रेनों के रूट बदले गए

  1. पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 11033) - यात्रा तिथि 26 फरवरी
  2. लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस ((ट्रेन सं. 11061) - यात्रा तिथि 25 और 26 फरवरी
  3. उधना-दानापुर एक्सप्रेस (ट्रेन सं 20933) - यात्र तिथि 25 और 26 फरवरी
  4. जयनगर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 11062) - यात्रा तिथि 25 और 26 फरवरी
  5. रांची-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 18609) - यात्रा तिथि 26 फरवरी
  6. दानापुर-उधना एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 20934) - यात्रा तिथि 26 फरवरी
  7. दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 15559) - यात्रि तिथि 26 फरवरी
  8. नई दिल्ली-गुवाहाटी एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 22450) - यात्रा तिथि 26 फरवरी

ये ट्रेनें भी रद्द की गईं

  • हावड़ा-ग्वालियर एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12175) – 26 फरवरी को रद्द
  • हावड़ा-मथुरा एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12177) – 28 फरवरी को रद्द
  • नई दिल्ली-भुवनेश्वर एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12282 ) – 27 फरवरी को रद्द
  • हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12307) – 26 फरवरी को रद्द
  • भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12367) – 27 फरवरी तक रद्द
  • आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12368 ) – 27 फरवरी तक रद्द
  • हल्दिया-आनंद विहार एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12443) – 27 फरवरी को रद्द
  • पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12801) – 26 फरवरी तक रद्द
  • नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12802) – 26 फरवरी तक रद्द
  • आनंद विहार-पुरी नंदन कानन एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12816) – 26 और 27 फरवरी को रद्द
  • पुरी-आनंद विहार नंदन कानन एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12815) – 01 मार्च को रद्द
  • आनंद विहार-रांची एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12826) – 26 फरवरी को रद्द
  • रांची-आनंद विहार एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12825) – 27 फरवरी को रद्द
  • आसनसोल-भावनगर एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12942) – 27 फरवरी को रद्द
  • जम्मू तवी-टाटा एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 18102) – 26 फरवरी को रद्द
  • टाटा-जम्मू तवी एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 18101) – 28 फरवरी को रद्द
  • हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 22912) - 27 फरवरी को रद्द
  • भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 22948) – 27 फरवरी को रद्द
  • हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12817) – 28 फरवरी को रद्द

(नोट- यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन रद्द होने के बारे में पुष्ट जानकारी के लिए रेलवे की वेबसाइट पर जरूर चेक कर लें)

यह भी पढ़ें- गुड न्यूज ! EPFO के 7 करोड़ खाताधारकों को इस सप्ताह मिलेगी खुशखबरी

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने पूर्व-मध्य रेलवे से चलने वाली और गुजरने वाली कई ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया है, जबकि कई ट्रेनों को रद्द भी किया गया है. 28 फरवरी तक ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया गया. रेलवे प्रशासन ने 26 फरवरी को महाशिवरात्रि और इसी दिन प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अंतिम शाही स्नान के कारण यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया है.

रेलवे और प्रशासन से अनुरोध के बावजूद प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की संख्या कम नहीं हो रही है. हर स्टेशन पर भारी भीड़ है और सभी ट्रेनें फुल हैं. इसके चलते पूर्व-मध्य रेलवे से गुजरने वाली कई ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है और कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

पूर्व मध्य रेलवे में रद्द की गई ट्रेनें

  • पुणे-मुजफ्फरपुर स्पेशल (ट्रेन संख्या 05290) – 26 फरवरी को रद्द
  • लोकमान्य तिलक-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12141) - 26 फरवरी को रद्द
  • पाटलिपुत्र-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12142) – 26 और 27 फरवरी को रद्द
  • पुणे-दानापुर एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12149) – 26 फरवरी को रद्द
  • दानापुर-पुणे एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12150) – 27 और 28 फरवरी को रद्द
  • दानापुर-सहरसा स्पेशल (ट्रेन सं. 03350) – 27 और 28 फरवरी को रद्द
  • सहरसा-दानापुर स्पेशल (ट्रेन सं. 03349) – 27 और 28 फरवरी को रद्द
  • गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12397) - 26 और 27 फरवरी को रद्द
  • नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12398) - 26 और 27 फरवरी को रद्द
  • नई दिल्ली-इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 20802) - 26 फरवरी को रद्द
  • अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12947) - 26 फरवरी को रद्द
  • अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12948) - 28 फरवरी को रद्द
  • अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 19483) - 26 फरवरी तक रद्द
  • बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 19484) - 28 फरवरी तक रद्द
  • गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर (ट्रेन सं. 55098) - 28 फरवरी तक रद्द
  • नरकटियागंज-गोरखपुर पैसेंजर (ट्रेन सं. 55097) - 01 मार्च तक रद्द

इन ट्रेनों के रूट बदले गए

  1. पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 11033) - यात्रा तिथि 26 फरवरी
  2. लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस ((ट्रेन सं. 11061) - यात्रा तिथि 25 और 26 फरवरी
  3. उधना-दानापुर एक्सप्रेस (ट्रेन सं 20933) - यात्र तिथि 25 और 26 फरवरी
  4. जयनगर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 11062) - यात्रा तिथि 25 और 26 फरवरी
  5. रांची-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 18609) - यात्रा तिथि 26 फरवरी
  6. दानापुर-उधना एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 20934) - यात्रा तिथि 26 फरवरी
  7. दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 15559) - यात्रि तिथि 26 फरवरी
  8. नई दिल्ली-गुवाहाटी एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 22450) - यात्रा तिथि 26 फरवरी

ये ट्रेनें भी रद्द की गईं

  • हावड़ा-ग्वालियर एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12175) – 26 फरवरी को रद्द
  • हावड़ा-मथुरा एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12177) – 28 फरवरी को रद्द
  • नई दिल्ली-भुवनेश्वर एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12282 ) – 27 फरवरी को रद्द
  • हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12307) – 26 फरवरी को रद्द
  • भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12367) – 27 फरवरी तक रद्द
  • आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12368 ) – 27 फरवरी तक रद्द
  • हल्दिया-आनंद विहार एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12443) – 27 फरवरी को रद्द
  • पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12801) – 26 फरवरी तक रद्द
  • नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12802) – 26 फरवरी तक रद्द
  • आनंद विहार-पुरी नंदन कानन एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12816) – 26 और 27 फरवरी को रद्द
  • पुरी-आनंद विहार नंदन कानन एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12815) – 01 मार्च को रद्द
  • आनंद विहार-रांची एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12826) – 26 फरवरी को रद्द
  • रांची-आनंद विहार एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12825) – 27 फरवरी को रद्द
  • आसनसोल-भावनगर एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 12942) – 27 फरवरी को रद्द
  • जम्मू तवी-टाटा एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 18102) – 26 फरवरी को रद्द
  • टाटा-जम्मू तवी एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 18101) – 28 फरवरी को रद्द
  • हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 22912) - 27 फरवरी को रद्द
  • भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस (ट्रेन सं. 22948) – 27 फरवरी को रद्द
  • हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12817) – 28 फरवरी को रद्द

(नोट- यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन रद्द होने के बारे में पुष्ट जानकारी के लिए रेलवे की वेबसाइट पर जरूर चेक कर लें)

यह भी पढ़ें- गुड न्यूज ! EPFO के 7 करोड़ खाताधारकों को इस सप्ताह मिलेगी खुशखबरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.