बुलंदशहर: जिले में अलीगढ़ की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार कार बुधवार रात अनियंत्रित होकर वलीपरा नहर में गिर गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर के आनंदविहार इलाके में रहने वाले अर्पित (28) पुत्र ज्ञान प्रकाश शर्मा अपने दोस्त अनिरुद्ध (30) के साथ शिफ्ट कार में सवार होकर अपने गंतव्य को जा रहा था. बुधवार देर रात नहर के पास कोहरा होने के कारण विजिबिलिटी कम थी, तभी अचानक वलीपुरा नहर में कार गिर गई.
कार को नहर में गिरता देख राहगीरों ने शोर मचाया और पुलिस को इसकी जानकारी दी. डीएम, एडीएम अभिषेक कुमार सिंह और एएसपी ऋजुल कुमार, कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया.
एडीएम ने बताया कि नहर का पानी रुकवा दिया गया है. नहर में गिरी शिफ्ट कार को जेसीबी और क्रेन की मदद से बाहर निकल लिया गया है. रात में रेस्क्यू पूरी तरह से नहीं चल पाया, सुबह NDRF की टीम को बुलवाया गया है. कार को 4 घंटे बाद निकाला जा सका है.
सीओ (एएसपी) ने बताया कि कार के नंबर से गाड़ी मालिक का पता लगाया गया, जिसके बाद पता चला कि कार में अर्पित और अनिरुद्ध सवार थे. दोनों शख्स को पानी के तेज बहाव में बहते हुए देखा गया है, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका है.
उन्होंने बताया कि अर्पित और अनिरुद्ध की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. फिलहाल एनडीआरएफ की टीम मौके पर बुलाई जा रही है. आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे और लोगों से बातचीत की जा रही है. उन्होंने बताया कि अर्पित बुलंदशहर में ही आइसक्रीम का व्यापार करता है, जबकि अनिरुद्ध एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है.
मुरादाबाद में कई वाहन एक दूसरे से टकराएः यूपी के मुरादाबाद नेशनल हाइवे लखनऊ दिल्ली मार्ग पर गुरुवार सुबह घने कोहरे की वजह से बड़ा हादसा हो गया. जब एक-एक करके आधा दर्जन वाहन आपस में टकरा गए. सड़क पर खड़ी पुलिस की PRV गाड़ी भी टक्कर लगने से क्षतिग्रस्त हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सभी का इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें: बुलंदशहर में हथियार तस्कर मना रहा था रिहाई का जश्न, फिर पहुंच गया सलाखों के पीछे, सिद्धू मूसेवाला मर्डर से है कनेक्शन
यह भी पढ़ें: ट्रक ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर; हल्दी कार्यक्रम से लौट रहीं देवरानी, जेठानी और बहू की मौत, 4 घायल