जबलपुर : सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की अनुशंसा पर दिल्ली हाईकोर्ट के सीनियर जस्टिस सुरेश कुमार कैत को मध्यप्रदेश हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया है. सुरेश कुमार कैत वर्तमान में दिल्ली हाईकोर्ट में पदस्थ हैं. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने मंगलवार को उनके नाम की अनुशंसा की.
एक्टिंग चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा की लेंगे जगह
वर्तमान में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट संजीव सचदेवा एक्टिंग चीफ जस्टिस के रूप में काम कर रहे हैं. संजीव सचदेवा पंजाब, हरियाणा हाईकोर्ट से जबलपुर आए थे. उनके पहले जस्टिस शील नागू मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस थे.
कौन हैं सुरेश कुमार कैत?
जस्टिस सुरेश कुमार कैत का जन्म 24 मई 1963 को हरियाणा के कैथल जिले के एक गांव में हुआ था. उनकी शुरुआती पढ़ाई कैथल जिले में ही हुई. इसके बाद कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से स्नातक करने के बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी एलएलबी की डिग्री पूरी की. जस्टिस कैत ने 1989 से वकालत शुरू की और केंद्र सरकार, यूपीएससी व भारतीय रेलवे के वकील भी रह चुके हैं. वे 2008 में पहली बार दिल्ली उच्च न्यायालय में जज बनाए गए थे. इसके पहले वे तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और हैदराबाद उच्च न्यायालय में जज रह चुके हैं.