ETV Bharat / state

प्लास्टिक उद्योग बदल सकती है मध्यप्रदेश की तस्वीर और तकदीर, जानिए कैसे - INDORE PLASTPACK 2025

इंदौर में प्लास्टिक उद्योगों पर आधारित 'प्लास्टपैक 2025' के आयोजन से मध्यप्रदेश में उद्योगों के मामले में नए अवसर दिखने लगे हैं.

Indore Plastpack 2025
इंदौर में प्लास्टिक उद्योगों पर आधारित 'प्लास्टपैक 2025' (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 13, 2025, 3:41 PM IST

इंदौर: इंदौर में प्लास्टिक उद्योग के विकास के उद्देश्य को लेकर 'प्लास्टपैक 2025' का आयोजन किया गया. इस आयोजन में 400 से अधिक कंपनियां शामिल हुईं. कार्यक्रम में 2 हजार से ज्यादा दर्शकों ने भी हिस्सा लिया. इसमें कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाकार अपने उत्पादों की जानकारी दी. मध्यप्रदेश सरकार प्लास्टिक उद्योग को बढ़ावा देने के लिए लगातार आगे बढ़ रही है. प्लास्टिक उद्योग के प्रदेश में काफी अवसर हैं. इस बारे में सरकार के नुमाइंदे उद्योगपतियों के संपर्क में हैं.

'प्लास्टपैक 2025' में कई कंपनियों ने लगाए स्टॉल

'प्लास्टपैक 2025' को लेकर प्लास्टिक उद्योग चलाने वाले एक मंच पर आए. कंपनियों ने अपने स्टॉल पर विभिन्न प्रकार के उत्पाद रखे और बताया किस प्रकार प्लास्टिक उद्योग में अवसर बढ़ रहे हैं. सरकार की मंशा है कि प्लास्टिक उद्योग की मदद से काफी हद तक बेरोजगारी कम हो जाएगी. क्योंकि इसमें रोजगार के कई आयाम हैं. प्लास्टिक उद्योग के इस आयोजन में आदिनाथ फेकसिलपैक प्राइवेट लिमिटेड सहित विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के स्टॉल एक ही स्थान पर लगे.

इंदौर में प्लास्टिक उद्योग को लेकर 'प्लास्टपैक 2025' (ETV BHARAT)

उद्योगों के प्रति सरकार की पहल का स्वागत

आदिनाथ फेकसिलपैक पैकेजिंग कंपनी को मैन्युफैक्चर का अवार्ड भी मिल चुका है. कंपनी के मालिक मनोज जैन का कहना है "उनकी कंपनी विभिन्न तरह के पैकेजिंग को बेहतर आयाम दे रही है. पिछले दो वर्षों से वह लगातार इस व्यापार में आम लोगों को आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं. सरकार भी प्लस्टिक उद्योगों के लिए जगह उपलब्ध करा रही है. उद्योगपतियों की समस्याओं को हल करने के प्रति सरकार भी गंभीर है. प्रदेश के ही नहीं, देश के नामी उद्योगपति अब मध्य प्रदेश का रुख कर रहे हैं."

इंदौर: इंदौर में प्लास्टिक उद्योग के विकास के उद्देश्य को लेकर 'प्लास्टपैक 2025' का आयोजन किया गया. इस आयोजन में 400 से अधिक कंपनियां शामिल हुईं. कार्यक्रम में 2 हजार से ज्यादा दर्शकों ने भी हिस्सा लिया. इसमें कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाकार अपने उत्पादों की जानकारी दी. मध्यप्रदेश सरकार प्लास्टिक उद्योग को बढ़ावा देने के लिए लगातार आगे बढ़ रही है. प्लास्टिक उद्योग के प्रदेश में काफी अवसर हैं. इस बारे में सरकार के नुमाइंदे उद्योगपतियों के संपर्क में हैं.

'प्लास्टपैक 2025' में कई कंपनियों ने लगाए स्टॉल

'प्लास्टपैक 2025' को लेकर प्लास्टिक उद्योग चलाने वाले एक मंच पर आए. कंपनियों ने अपने स्टॉल पर विभिन्न प्रकार के उत्पाद रखे और बताया किस प्रकार प्लास्टिक उद्योग में अवसर बढ़ रहे हैं. सरकार की मंशा है कि प्लास्टिक उद्योग की मदद से काफी हद तक बेरोजगारी कम हो जाएगी. क्योंकि इसमें रोजगार के कई आयाम हैं. प्लास्टिक उद्योग के इस आयोजन में आदिनाथ फेकसिलपैक प्राइवेट लिमिटेड सहित विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के स्टॉल एक ही स्थान पर लगे.

इंदौर में प्लास्टिक उद्योग को लेकर 'प्लास्टपैक 2025' (ETV BHARAT)

उद्योगों के प्रति सरकार की पहल का स्वागत

आदिनाथ फेकसिलपैक पैकेजिंग कंपनी को मैन्युफैक्चर का अवार्ड भी मिल चुका है. कंपनी के मालिक मनोज जैन का कहना है "उनकी कंपनी विभिन्न तरह के पैकेजिंग को बेहतर आयाम दे रही है. पिछले दो वर्षों से वह लगातार इस व्यापार में आम लोगों को आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं. सरकार भी प्लस्टिक उद्योगों के लिए जगह उपलब्ध करा रही है. उद्योगपतियों की समस्याओं को हल करने के प्रति सरकार भी गंभीर है. प्रदेश के ही नहीं, देश के नामी उद्योगपति अब मध्य प्रदेश का रुख कर रहे हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.