इंदौर: इंदौर में प्लास्टिक उद्योग के विकास के उद्देश्य को लेकर 'प्लास्टपैक 2025' का आयोजन किया गया. इस आयोजन में 400 से अधिक कंपनियां शामिल हुईं. कार्यक्रम में 2 हजार से ज्यादा दर्शकों ने भी हिस्सा लिया. इसमें कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाकार अपने उत्पादों की जानकारी दी. मध्यप्रदेश सरकार प्लास्टिक उद्योग को बढ़ावा देने के लिए लगातार आगे बढ़ रही है. प्लास्टिक उद्योग के प्रदेश में काफी अवसर हैं. इस बारे में सरकार के नुमाइंदे उद्योगपतियों के संपर्क में हैं.
'प्लास्टपैक 2025' में कई कंपनियों ने लगाए स्टॉल
'प्लास्टपैक 2025' को लेकर प्लास्टिक उद्योग चलाने वाले एक मंच पर आए. कंपनियों ने अपने स्टॉल पर विभिन्न प्रकार के उत्पाद रखे और बताया किस प्रकार प्लास्टिक उद्योग में अवसर बढ़ रहे हैं. सरकार की मंशा है कि प्लास्टिक उद्योग की मदद से काफी हद तक बेरोजगारी कम हो जाएगी. क्योंकि इसमें रोजगार के कई आयाम हैं. प्लास्टिक उद्योग के इस आयोजन में आदिनाथ फेकसिलपैक प्राइवेट लिमिटेड सहित विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के स्टॉल एक ही स्थान पर लगे.
- अंबानी ग्रुप, गोदरेज कन्ज्यूमर करेंगे मध्य प्रदेश का रुख, ग्लोबल समिट में आ रहा करोड़ों का निवेश
- जबलपुर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभांरभ आज, ताइवान, मलेशिया और यूके करेंगे मध्य प्रदेश में इन्वेस्टमेंट
उद्योगों के प्रति सरकार की पहल का स्वागत
आदिनाथ फेकसिलपैक पैकेजिंग कंपनी को मैन्युफैक्चर का अवार्ड भी मिल चुका है. कंपनी के मालिक मनोज जैन का कहना है "उनकी कंपनी विभिन्न तरह के पैकेजिंग को बेहतर आयाम दे रही है. पिछले दो वर्षों से वह लगातार इस व्यापार में आम लोगों को आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं. सरकार भी प्लस्टिक उद्योगों के लिए जगह उपलब्ध करा रही है. उद्योगपतियों की समस्याओं को हल करने के प्रति सरकार भी गंभीर है. प्रदेश के ही नहीं, देश के नामी उद्योगपति अब मध्य प्रदेश का रुख कर रहे हैं."