उमरिया: शहडोल संभाग इन दिनों बाघों की चहल-पहल के लिए खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वैसे भी बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व बाघों के लिए अपनी एक अलग पहचान रखता है, लेकिन अब बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अलावा भी शहडोल संभाग के जंगलों में कहीं भी बाघों की धमक देखने को मिल जा रही है. ऐसा ही एक वीडियो वनराज का सामने आया है. जो बड़े आराम से रेलवे ट्रैक को पार करते नजर आ रहा है.
ट्रेन की पटरी पार करते दिखा बाघ
सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक बाघ ट्रेन की पटरी को बड़े ही मस्त मौला अंदाज में पार करता नजर आ रहा है. बाघ थोड़ा रुक रुककर ट्रैक पार कर रहा है और वीडियो बनाने वाले की ओर भी देख रहा है. फिर अपने रास्ते की ओर निकल पड़ता है. जो भी इस वीडियो को देख रहा है. वो रोमांचित हो जा रहा है. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है.
कहां का है ये वीडियो?
इस वीडियो को लेकर बताया जा रहा है कि यह वीडियो उमरिया जिले के घुनघुटी रेलवे फाटक के पास का है. जहां की रेलवे लाइन को ये वनराज क्रॉस करते नजर आ रहे हैं. किसी ने वहीं पर कुछ दूरी से इस बाघ का वीडियो बना लिया है. इस वीडियो को लेकर घुनघुटी रेंजर अर्जुन सिंह का कहना है कि "यहां बाघ का मूवमेंट अक्सर बना रहता है. यहां आए दिन बाघ रेलवे लाइन क्रॉस करते हुए नजर आते हैं."
- बाघों की होगी लंबी उम्र, ट्रेनों से बच रातापानी में दूधो नहा पूतो फलेगी टाइगर फैमिली
- पन्ना टाइगर रिजर्व के वीडियो ने किया रोमांचित, नाइट सफारी में एक साथ दिखे तीन शावक
गौरतलब है की शहडोल संभाग ही इन दिनों बाघों की चहलकदमी के लिए सुर्खियां बटोर रहा है. उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में तो बाघ पाए ही जाते हैं, लेकिन उमरिया के घुनघुटी में भी अक्सर नजर आ जाते हैं. पिछले कुछ दिनों से शहडोल जिला भी बाघों की दहाड़ के लिए सुर्खियां बटोर रहा है, क्योंकि यहां भी कई जगहों पर बाघों की मूवमेंट की खबरें आ रही हैं, तो वहीं अनूपपुर जिले में भी कई जगहों पर बाघों के मूवमेंट देखे गए हैं. देखा जाए तो उन दिनों पूरे संभाग में ही बाघ का मूवमेंट देखा जा रहा है.