ETV Bharat / state

DA, पेंशन, सीधी भर्ती समेत 46 मांगों को लेकर हल्ला बोल, मध्य प्रदेश के कर्मचारी बवाल के मूड में - MP GOVT EMPLOYEES PROTEST

मध्य प्रदेश में कर्मचारियों का हल्ला बोल, जिला से संभाग स्तर तक होगा आंदोलन, इन मांगों को लेकर 1 महीने तक विरोध जताएंगे अधिकारी-कर्मचारी.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 13, 2025, 3:18 PM IST

Updated : Jan 13, 2025, 3:44 PM IST

भोपाल : मध्यप्रदेश के अधिकारी-कर्मचारी एक बार फिर सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी करने जा रहे हैं. डीए-डीआर के बाद अब कर्मचारी सालों से लंबित मांगों को लेकर एकजुट हो रहे हैं. अपने अधिकारों के लिए प्रदेश के कर्मचारी एक महीने तक सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन की तैयारी कर चुके हैं. इसकी शुरुआत 16 जनवरी से होगी, जबकि समापन 16 फरवरी को किया जाएगा.

mp govt employees protest
कर्मचारियों की मांगें (Etv Bharat)

कर्मचारी नेताओं ने बताया कि 12 जनवरी को जिला स्तर पर संगठन के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें आगामी एक महीने तक चलने वाले आंदोलन की रुप रेखा तैयार की गई है.

mp govt employees protest for these demands
DA, पेंशन, सीधी भर्ती समेत 46 से ज्यादा मांगें (Etv Bharat)

जिला से लेकर संभाग स्तर तक होगा प्रदर्शन

मध्यप्रदेश अधिकारी-कर्मचारी सयुंक्त मोर्चा के अध्यक्ष एमपी द्विवेदी ने बताया, '' पदोन्नति शुरु करने, पुरानी पेंशन बहाली, लिपिकों को राज्य मंत्रालय के समान ग्रेड पे, सीधी भर्ती के रिक्त पदों को समयबद्ध तरीके से भरने और पेंशनर्स को कर्मचारियों की तरह जनवरी 2024 से डीए प्रदान करने समेत अन्य 46 मांगों को लेकर हम सरकार के प्रतिनिधियों के साथ निरंतर बात कर रहे हैं. लेकिन अब तक इसका समाधान नहीं हुआ. ऐसे में अब सरकारी कर्मचारियों को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है. इसके लिए कर्मचारियों ने रणनीति बना ली है. जिला से लेकर संभाग स्तर पर राजधानी भोपाल में भी मांगों को पूरी कराने के लिए प्रदर्शन किया जाएगा.''

mp govt employees demands
मांगें पूरी नहीं होने पर प्रदर्शन की चेतावनी (Etv Bharat)

16 जनवरी को सभी जिलों में निकालेंगे रैली

अधिकारी-कर्मचारी सयुंक्त मोर्चा के अध्यक्ष एमपी द्विवेदी ने कहा, '' 16 जनवरी को आंदोलन के पहले दिन अधिकारी-कर्मचारी सयुंक्त मोर्चा सभी जिलों में प्रमुख स्थानों से होकर कलेक्ट्रेट तक रैली निकालेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा. यदि फिर भी राज्य सरकार कर्मचारियों की मांगों पर विचार नहीं करती, तो 24 जनवरी को यह ज्ञापन विधायकों और सांसदों को सौंपा जाएगा.

mp govt employees demands
जिला से लेकर संभाग स्तर तक होगा प्रदर्शन (Etv Bharat)

इसके बाद 7 फरवरी को सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन होगा. इस दौरान राजधानी में सतपुड़ा भवन के सामने भी सांकेतिक प्रदर्शन करेंगे. इसके बाद भी सरकार कर्मचारियों की लंबित मांगों पर अमल नहीं करती, तो 16 फरवरी को ब्लॉक, जिला और संभाग स्तर पर आंदोलन करेंगे. ''

यह भी पढ़ें -

भोपाल : मध्यप्रदेश के अधिकारी-कर्मचारी एक बार फिर सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी करने जा रहे हैं. डीए-डीआर के बाद अब कर्मचारी सालों से लंबित मांगों को लेकर एकजुट हो रहे हैं. अपने अधिकारों के लिए प्रदेश के कर्मचारी एक महीने तक सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन की तैयारी कर चुके हैं. इसकी शुरुआत 16 जनवरी से होगी, जबकि समापन 16 फरवरी को किया जाएगा.

mp govt employees protest
कर्मचारियों की मांगें (Etv Bharat)

कर्मचारी नेताओं ने बताया कि 12 जनवरी को जिला स्तर पर संगठन के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें आगामी एक महीने तक चलने वाले आंदोलन की रुप रेखा तैयार की गई है.

mp govt employees protest for these demands
DA, पेंशन, सीधी भर्ती समेत 46 से ज्यादा मांगें (Etv Bharat)

जिला से लेकर संभाग स्तर तक होगा प्रदर्शन

मध्यप्रदेश अधिकारी-कर्मचारी सयुंक्त मोर्चा के अध्यक्ष एमपी द्विवेदी ने बताया, '' पदोन्नति शुरु करने, पुरानी पेंशन बहाली, लिपिकों को राज्य मंत्रालय के समान ग्रेड पे, सीधी भर्ती के रिक्त पदों को समयबद्ध तरीके से भरने और पेंशनर्स को कर्मचारियों की तरह जनवरी 2024 से डीए प्रदान करने समेत अन्य 46 मांगों को लेकर हम सरकार के प्रतिनिधियों के साथ निरंतर बात कर रहे हैं. लेकिन अब तक इसका समाधान नहीं हुआ. ऐसे में अब सरकारी कर्मचारियों को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है. इसके लिए कर्मचारियों ने रणनीति बना ली है. जिला से लेकर संभाग स्तर पर राजधानी भोपाल में भी मांगों को पूरी कराने के लिए प्रदर्शन किया जाएगा.''

mp govt employees demands
मांगें पूरी नहीं होने पर प्रदर्शन की चेतावनी (Etv Bharat)

16 जनवरी को सभी जिलों में निकालेंगे रैली

अधिकारी-कर्मचारी सयुंक्त मोर्चा के अध्यक्ष एमपी द्विवेदी ने कहा, '' 16 जनवरी को आंदोलन के पहले दिन अधिकारी-कर्मचारी सयुंक्त मोर्चा सभी जिलों में प्रमुख स्थानों से होकर कलेक्ट्रेट तक रैली निकालेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा. यदि फिर भी राज्य सरकार कर्मचारियों की मांगों पर विचार नहीं करती, तो 24 जनवरी को यह ज्ञापन विधायकों और सांसदों को सौंपा जाएगा.

mp govt employees demands
जिला से लेकर संभाग स्तर तक होगा प्रदर्शन (Etv Bharat)

इसके बाद 7 फरवरी को सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन होगा. इस दौरान राजधानी में सतपुड़ा भवन के सामने भी सांकेतिक प्रदर्शन करेंगे. इसके बाद भी सरकार कर्मचारियों की लंबित मांगों पर अमल नहीं करती, तो 16 फरवरी को ब्लॉक, जिला और संभाग स्तर पर आंदोलन करेंगे. ''

यह भी पढ़ें -

Last Updated : Jan 13, 2025, 3:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.