ETV Bharat / state

'महाकाल क्षेत्र को विश्वस्तरीय बनाएंगे, मिलेंगी नई सुविधाएं', उज्जैन में मोहन यादव का ऐलान - MOHAN YADAV UJJAIN VISIT

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन दौरे पर थे. जहां उन्होंने विकास कार्यों को लेकर चर्चा की और सिंहस्थ की तैयारियों का जायजा लिया.

MOHAN YADAV UJJAIN VISIT
उज्जैन दौरे पर पहुंचे मोहन यादव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 15, 2025, 10:51 PM IST

उज्जैन: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को उज्जैन पहुंचे थे. जहां उन्होंने कालिदास अकादमी परिसर में एक निजी संस्था के कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने और उज्जैन में हो रहे महाकाल विकास कार्यों पर महत्वपूर्ण चर्चाएं की. मोहन यादव ने सिंहस्थ को लेकर चल रही तैयारियों के बारे में भी जानकारी दी और उन्होंने महाकाल वन परियोजना के तहत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी की.

'ग्लोबल इन्वेस्टर समिट सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी'

सीएम डॉ. यादव ने कहा "आगामी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट, जो भोपाल में आयोजित होने जा रही है. अब तक के सभी निवेश सम्मेलनों के रिकॉर्ड तोड़ेगी. मध्य प्रदेश निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है. कई बड़े निवेशक प्रदेश के विभिन्न जिलों में निवेश करने की इच्छा जता रहे हैं, जिसमें उज्जैन भी प्रमुख रूप से शामिल है. इस समिट के माध्यम से न केवल प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश आएगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे. उज्जैन जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के शहर में निवेश से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत होगी."

मोहन यादव ने सिंहस्थ की तैयारियों का जायजा लिया (ETV Bharat)

उज्जैन महाकाल वन परियोजना की समीक्षा की

मुख्यमंत्री ने 'महाकाल वन परियोजना' के तहत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी की. उन्होंने कहा कि "उज्जैन में महाकाल मंदिर क्षेत्र को विश्व स्तरीय धार्मिक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है." उन्होंने प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले का उल्लेख करते हुए कहा कि "आगामी सिंहस्थ महापर्व के लिए ऐसी व्यवस्था की जा रही है, जिससे श्रद्धालु बिना किसी कठिनाई के मेले का आनंद ले सके.

महाकाल कॉरिडोर, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नए मार्ग, पार्किंग व्यवस्था और स्वच्छता प्रबंधन जैसे कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है. इसके साथ ही पर्यटन सुविधाओं का विस्तार और इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास उज्जैन को धार्मिक पर्यटन का वैश्विक केंद्र बनाएगा."

सिंहस्थ महापर्व की तैयारियां तेज

मुख्यमंत्री ने सिंहस्थ महापर्व की तैयारियों पर भी चर्चा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर संभव उपाय किए जाएं. सिंहस्थ महापर्व में करोड़ों श्रद्धालु देश-विदेश से आते हैं. इसलिए उनकी सुरक्षा, ठहरने और अन्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आश्वासन दिया कि उज्जैन के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी और प्रदेश सरकार हरसंभव प्रयास करेगी कि उज्जैन देश और दुनिया के नक्शे पर एक प्रमुख धार्मिक और निवेश हब के रूप में उभरे.

उज्जैन: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को उज्जैन पहुंचे थे. जहां उन्होंने कालिदास अकादमी परिसर में एक निजी संस्था के कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने और उज्जैन में हो रहे महाकाल विकास कार्यों पर महत्वपूर्ण चर्चाएं की. मोहन यादव ने सिंहस्थ को लेकर चल रही तैयारियों के बारे में भी जानकारी दी और उन्होंने महाकाल वन परियोजना के तहत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी की.

'ग्लोबल इन्वेस्टर समिट सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी'

सीएम डॉ. यादव ने कहा "आगामी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट, जो भोपाल में आयोजित होने जा रही है. अब तक के सभी निवेश सम्मेलनों के रिकॉर्ड तोड़ेगी. मध्य प्रदेश निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है. कई बड़े निवेशक प्रदेश के विभिन्न जिलों में निवेश करने की इच्छा जता रहे हैं, जिसमें उज्जैन भी प्रमुख रूप से शामिल है. इस समिट के माध्यम से न केवल प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश आएगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे. उज्जैन जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के शहर में निवेश से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत होगी."

मोहन यादव ने सिंहस्थ की तैयारियों का जायजा लिया (ETV Bharat)

उज्जैन महाकाल वन परियोजना की समीक्षा की

मुख्यमंत्री ने 'महाकाल वन परियोजना' के तहत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी की. उन्होंने कहा कि "उज्जैन में महाकाल मंदिर क्षेत्र को विश्व स्तरीय धार्मिक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है." उन्होंने प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले का उल्लेख करते हुए कहा कि "आगामी सिंहस्थ महापर्व के लिए ऐसी व्यवस्था की जा रही है, जिससे श्रद्धालु बिना किसी कठिनाई के मेले का आनंद ले सके.

महाकाल कॉरिडोर, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नए मार्ग, पार्किंग व्यवस्था और स्वच्छता प्रबंधन जैसे कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है. इसके साथ ही पर्यटन सुविधाओं का विस्तार और इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास उज्जैन को धार्मिक पर्यटन का वैश्विक केंद्र बनाएगा."

सिंहस्थ महापर्व की तैयारियां तेज

मुख्यमंत्री ने सिंहस्थ महापर्व की तैयारियों पर भी चर्चा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर संभव उपाय किए जाएं. सिंहस्थ महापर्व में करोड़ों श्रद्धालु देश-विदेश से आते हैं. इसलिए उनकी सुरक्षा, ठहरने और अन्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आश्वासन दिया कि उज्जैन के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी और प्रदेश सरकार हरसंभव प्रयास करेगी कि उज्जैन देश और दुनिया के नक्शे पर एक प्रमुख धार्मिक और निवेश हब के रूप में उभरे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.