ग्वालियर: हथियार प्रेम और बड़ी संख्या में शस्त्रों की मौजूदगी अब लोगों के लिए जान का जोखिम बन गया है. आप भले ही स्कूल या कॉलेज के छात्र हैं, महिला या आम नागरिक हैं, आसमान से गिरी गोली कब आपको अपना शिकार बना ले यह कहा नहीं जा सकता है. दरअसल, ग्वालियर में घटी घटना के बाद लोग ऐसा ही कह रहे हैं. आइए जानते हैं पूरा घटनाक्रम.
छात्र को अचानक लगी गोली?
दरअसल, जीवाजी यूनिवर्सिटी के छात्र का आरोप है कि किसी की हवाई फायरिंग से उसे गोली लगी है. वह पढ़ाई कर विश्वविद्यालय से अपने दोस्त के साथ लौट रहा था, इसी दौरान एक गोली आसमान से टपकी और उसकी पीठ में लग गई. उसकी पीठ से अचानक खून बहने लगा, यह देखकर उसके दोस्त डर गए और तुरंत उसे लेकर अस्पताल की तरफ भागे. दोस्तों ने छात्र को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां ऑपरेशन कर छात्र की पीठ में से गोली निकाली गई. फिलहाल, थाटीपुर पुलिस अब इस गोलीकांड की असलियत जानने की कोशिश में जुटी हुई है.
ऑपरेशन कर निकाली गई गोली
दरअसल, पीड़ित छात्र विवेक ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के हरनाम पुरा बजरिया में रहता है और जीवाजी विश्वविद्यालय से एमए की पढ़ाई कर रहा है. बीती शाम वह अपने दोस्त आदित्य दुबे के साथ जीवाजी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर घर जा रहा था. तभी चंबल कॉलोनी स्थित जनमित्र केन्द्र के पास उसे गोली चलने की आवाज आई. गोली की आवाज सुनकर दोनों ने बाइक रोकी और पीछे देखा, लेकिन वहां कोई भी नजर नहीं आया.
- मुरैना में युवक के गले में कैसे लगी गोली? मौत के बाद साथी युवक संदेह के घेरे में
- पंचायत में गोलियों की तड़तड़ाहट, 60 करोड़ के जमीन विवाद में चली गोली, पूर्व सरपंच के बेटे की मौत
पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
इसके ठीक बाद विवेक को पीठ में तेज चुभन और जलन हुई. साथ ही उसकी पीठ से खून निकलने लगा, इसका पता चलते ही विवेक ने अपने दोस्त को बताया और जब उसके दोस्त ने पीठ देखी तो पता चला कि उसकी पीठ में गोली धंसी हुई है. विवेक को उसका दोस्त तत्काल हॉस्पिटल लेकर पहुंचा. वहीं अस्पताल से पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने कहा, "एक छात्र के घायल होने की सूचना पुलिस को मिली थी. घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाकर मामले की जांच की जा रही है."