बैतूल: जिले से एक परेशान करने वाली खबर सामने आई है. यहां 3 माह के बच्चे की झूले से नीचे गिरने के कारण मौत हो गई. मां बच्चे को झूले में बैठाकर अपने काम में लग गई. तभी मासूम के रोने की आवाज आई. परिजन बच्चे को आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मासूम की मौत हो गई. हादसे के बाद परिवार में मातम छा गया.
सिर में गंभीर चोट लगने से हुई मौत
जानकारी के अनुसार, चिचोली थाना क्षेत्र के पाटरैयत निवासी जगदीश नावडे नामक व्यक्ति के 3 माह के बच्चे की मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब परिजन बालक को झूले में डालकर अपने कामों में व्यस्त हो गए, तभी बालक झूले से नीचे गिर गया. सिर में गंभीर चोट लगने के कारण वह जोर-जोर से रोने लगा, रोने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चे को गंभीर हालत में भीमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. मामला गंभीर देखकर बच्चे को बैतूल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन इलाज के दौरान पीआईसीयू वार्ड में बच्चे की मौत हो गई.
- युगपुरुष धाम आश्रम में एक और बच्चे की मौत, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
- मौत बनकर आई साइकिल, पेट में घुसा हैंडल, लीवर फटने से बच्चे की मौत
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मासूम के पिता जगदीश नावडे ने कहा, " मेरे पास दो बालक हैं, बड़े की उम्र 3 वर्ष और छोटे बालक की 3 माह उम्र थी. जिसमें से छोटे वाले की झूले से नीचे गिरने के कारण मौत हो गई. बालक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजन को सौंप दिया गया है."
पूरे घटनाक्रम पर एडिशनल एसपी कमला जोशी ने कहा, " झूले से नीचे गिरकर 3 माह के बालक गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है."