बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर पहुंचने पर प्रांजलि राज का भव्य स्वागत, सुपर 100 विजेता बन किया प्रदेश का नाम रौशन - Munger NEWS

Veergatha Award Winner Pranjali Raj: मुंगेर की बेटी ने पूरे देश में प्रदेश का नाम रौशन किया है. मुंगेर आगमन पर सुपर 100 विजेता छात्रा प्रांजलि राज का भव्य स्वागत किया है. पढ़ें पूरी खबर.

मुंगेर पहुंचने पर प्रांजलि राज का भव्य स्वागत
मुंगेर पहुंचने पर प्रांजलि राज का भव्य स्वागत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 30, 2024, 5:25 PM IST

मुंगेर: राष्ट्रीय वीरगाथा प्रोजेक्ट 3.0 सुपर 100 की विजेता छात्रा प्रांजलि के मुंगेर आगमन को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर रहा. इस दौरान प्रांजलि का जमालपुर स्टेशन पर शहरवासियों,समाजसेवियों,राजनीतिक कार्यकर्ताओं शुभचिंतकों द्वारा गर्मजोशी के साथ बुके भेंट और पुष्पमाला पहनाकर भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया

मुंगेर की प्रांजलि का भव्य स्वागत:प्रांजलि राज को दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और शिक्षा मंत्री धर्मेद्र प्रधान सहित तीनों सेनाओं के प्रमुख और विभाग के सचिव की उपस्थिति में डीआरडीओ ऑडिटोरियम दिल्ली में 10,000 रुपए की चेक राशि,मेडल और प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया है. प्रांजलि 13 साल की है और क्लास 8 में पढ़ती हैं.

वीरगाथा अवार्ड से सम्मानित: विशेष तौर पर बिहार भर के दस प्रतिभागियों में ग्रुप लीडर के रूप में चयनित कर सुपर 100 विजेता छात्रा के रूप में सम्मानित होने का मौका प्रांजलि राज मुंगेर को ही मिला. साथ ही 26 जनवरी को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर परेड समारोह में आमंत्रित स्पेशल अतिथि के रूप शामिल होकर देश के प्रधानमंत्री,राष्ट्रपति सहित परमवीर चक्र विजेता सूबेदार योगेन्द्र यादव वीर सेनाओं मिलने का सौभाग्य मिला,जो मुंगेर बिहार के लिए गौरव की बात है.

बिहार का गर्व बनी प्रांजलि: बताते चलें कि रक्षा मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में देश के कुल 2 लाख 42 हजार 834 स्कूल के 1 करोड़ 36 लाख 87 हजार 561 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. राष्ट्रीय स्तर पर 3891 प्रविष्टियों का चयन किया गया. इसके बाद नोट्रेडम एकेडमी स्कूल मुंगेर,बिहार की प्रांजलि राज ने सुपर 100 में अपना स्थान दर्ज करा कर मुंगेर बिहार को गौरवान्वित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details