बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में पहली बार जबड़ा प्रत्यारोपण का सफल ऑपरेशन, इस अस्पताल ने रचा इतिहास - Jaw Implant - JAW IMPLANT

What is Jaw Implant: बिहार के पटना में सफलतापूर्वक जबड़ा का ऑपरेशन किया गया है. ऐसा बिहार में पहली बार हुआ है. पटना के कैंसर अस्पताल ने इतिहास रचने का काम किया है. जानिए क्या होता है जबड़ा प्रत्यारोपण?

जबड़ा प्रत्यारोपण का सफल ऑपरेशन
जबड़ा प्रत्यारोपण का सफल ऑपरेशन (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 15, 2024, 12:35 PM IST

पटनाःबिहार में पहली जबड़ा प्रत्यारोपण का सफल ऑपरेशन किया गया है. ऐसा करने वाला पटना का सवेरा कैंसर हॉस्पिटल है, जिसने सफल ऑपरेशन से इतिहास रचने का काम किया है. सवेरा कैंसर हॉस्पिटल का यह पहला ऑपरेशन सक्सेसफुल हुआ. बता दें कि देश में पहली बार 2014 में दिल्ली एम्स ने जबड़ा का सफल ऑपरेशन किया था.

जबड़ा का प्रत्यारोपण सफलःसवेरा कैंसर हॉस्पिटल के कैंसर विशेषज्ञ सह प्रबंध निदेशक डॉ. वीपी सिंह के नेतृत्व में यह ऑपरेशन किया गया. ओंको सर्जन डॉ. आकाश सिंह, मैक्सिलोफेशियल सर्जन डॉ. प्रतीक आनंद व एनेस्थेटिस्ट डॉ. विशाल मोहन ने यह ऑपरेशन किया और जबड़ा का प्रत्यारोपण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया.

19 वर्षीय बच्चे के जबड़े की सर्जरीः डा. वीपी सिंह के अनुसार एक 19 वर्षीय बच्चे के चेहरे के बाईं ओर वर्षों से सूजन था. उसे बोलने-खाने में काफी परेशानी होती थी. परिजनों के अनुसार कई जगह उपचार के बाद स्वजन ने सवेरा कैंसर में इलाज कराने के लिए कहा. सीटी स्कैन व मांस के टुकड़े की जांच में जबड़े में दुर्लभ ट्यूमर अमेलोब्लास्टोमा की पुष्टि की गई.

बच्चे का जबड़ा ठीकः डॉक्टर के अनुसार ट्यूमर ने जबड़े के हिस्से को गला दिया था. डॉक्टर की टीम ने पांच घंटे की सर्जरी में ट्यूमर को काटकर हटा दिया इसके बाद टाइटेनियम के टीएम. ज्वाइंट से दोबारा निर्माण किया गया. सर्जरी के 7वें दिन बच्चे का मुंह-जबड़ा सामान्य स्थिति में है.

जबड़ा प्रत्यारोपण से संबंधित जानकारी (ETV Bharat GFX)

जबड़ा प्रत्यारोपण क्या है?: बता दें कि जबड़ा प्रत्यारोपण एक शल्य प्रक्रिया है. इससे मुंह के जबड़ा को ठीक किया जाता है. ऑपरेशन के माध्यम से जबड़े से एक सिलिकॉन का टुकड़ा जोड़ा जाता है. इस ऑपरेशन के कई कारण है. चेहरे की बनावट बदलने के लिए भी लोग जबड़े का ऑपरेशन कराते हैं. इसके अलावा किसी हादसे के कारण क्षतिग्रस्त जबड़े को बदलने के लिए यह ऑपरेशन किया जाता है.

कौन करा सकता है ऑपरेशन? जबड़ा का ऑपरेशन कराने के लिए पूरी तरह से स्वस्थ होना जरूरी है. किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या नहीं होनी चाहिए जो हड्डी और जबड़े को प्रभावित करता हो. शारीरिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है. इसके साथ तंबाकू से बने उत्पादों का सेवन नहीं करना चाहिए. पूर्णतः विकसित युवा हड्डियां हो जिससे आसानी से रिपेयर हो सके और पहले के जैसे हो सके.

जबड़ा प्रत्यारोपण से संबंधित जानकारी (ETV Bharat GFX)

सावधानी बरतने की जरूतः जबड़ा प्रत्यापोरण से पहले और बाद में सावधानी बरतने की जरूत है. पहले से ही विटामिन और सप्लीमेंट की दवा बंद करें. ऑपरेशन से कई सप्ताह पहले धूम्रपान का सेवन छोड़ दें. जब तक मुंह के अंदर का ऑपरेशन ठीक ना हो जाए सावधानी बरतें. हल्का और नरम भोजन करें, ज्यादा तरल पदार्थ का सेवन करें. मशाला और तला हुआ खाना नहीं खाएं. गर्म और ज्यादा ठंडा खाना खाने से बचें. डॉक्टर के बताए जीवाणुरोधी से माउथ वॉस करें. इन सब नियमों का पालन करना जरूरी है.

जबड़ा प्रत्यारोपण से संबंधित जानकारी (ETV Bharat GFX)

कितना आता है खर्चः जबड़ा प्रत्यारोपण में खर्च की बात करें तो यह अस्पताल और डॉक्टर के अनुभव के आधार पर होता है. भारत में इस ऑपरेशन की सामान्य खर्च 80,000 रुपये से 1,000,000 रुपये के बीच है. हालांकि यह अनुमानित आंकड़ा है. इससे ज्यादा और कम खर्च भी हो सकता है.

यह भी पढ़ेंःपटना के IGIMS में अनोखा ऑपरेशन, बिना बेहोश किये ओपन हार्ट सर्जरी, मरीज सुनता रहा हनुमान चालीसा - surgery without anesthesia

ABOUT THE AUTHOR

...view details