ETV Bharat / state

दरियादिल निकला बिहार का ये चोर! सुबह जब घरवालों ने बक्सा खोला तो फटी रह गई आंखें - THEFT IN SAMASTIPUR

समस्तीपुर में चोरी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. रुपयों की चोरी के बाद चोर ने बक्शे में कुछ पैसे रख दिए. पढ़ें पूरी खबर

THEFT IN SAMASTIPUR
समस्तीपुर में चोरी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 22, 2025, 5:39 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में चोरी की एक घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. मामला ताजपुर थानाक्षेत्र के रामापुर महेशपुर पंचायत का है, जहां गृहस्वामी के बक्से में रखे पैसे लेकर चोर भाग गए. वहीं उसकी जगह बच्चों के खेलने वाला नकली नोट और लगभग 12 हजार असली नोट रख दिये.

समस्तीपुर में चोरी का अजीबोगरीब मामला: समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना अंतर्गत रामापुर महेशपुर पंचायत के वार्ड संख्या-10 आषाढ़ी गांव में सोमवार रात चोरों ने अनोखे अंदाज में चोरी की. स्थानीय लोगों के अनुसार, गांव में रहनेवाले रंधीर ठाकुर के घर पर घुसकर चोरों ने एक लाख नब्बे हजार रुपये की चोरी की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

"बक्से में रखे जरूरी कागजात के साथ करीब एक लाख नब्बे हजार रुपये ले भागा. चोर पैसे लेकर भागे और उसकी जगह चौकी पर बच्चों के खेलने वाला नकली नोट रख दिया. वैसे उस नकली नोट में करीब बारह हजार असली नोट भी रखे थे."- रंधीर ठाकुर, पीड़ित

चोरी के बाद नकली नोट के साथ रखे असली नोट: रुपयों की चोरी के बाद नकली नोट (बच्चों के खेलने वाला) रख दिया. मंगलवार की सुबह इस घटना की जानकारी घर के लोगों को हुई. परिजनों की मानें तो , घर में प्लास्टर कराने के लिए रुपये रखे थे. निर्माणाधीन मकान के पीछे से खिड़की के रास्ते चोर घर मे घुसा व एक कमरे में छज्जी पर रखे बक्से का ताला तोड़ दिया.

''हमें सूचना मिली हम उस आधार पर जांच करने पहुंचे. अभी तक पीड़ित पक्ष ने कोई आवेदन नहीं दिया है. चोरी हुई है इसकी जानकारी है. आगे की जांच आवेदन मिलने के बाद उस आधार पर बढ़ेगी." - शनि कुमार मौसम, थानाध्यक्ष, ताजपुर

ये भी पढ़ें

मोतिहारी में 50 लाख का डाका, चौकीदार और स्थानीय लोगों पर अपराधियों ने की फायरिंग

रोहतास में युवक की पीट-पीटकर हत्या, चोरी का विरोध किया तो मार डाला

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में चोरी की एक घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. मामला ताजपुर थानाक्षेत्र के रामापुर महेशपुर पंचायत का है, जहां गृहस्वामी के बक्से में रखे पैसे लेकर चोर भाग गए. वहीं उसकी जगह बच्चों के खेलने वाला नकली नोट और लगभग 12 हजार असली नोट रख दिये.

समस्तीपुर में चोरी का अजीबोगरीब मामला: समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना अंतर्गत रामापुर महेशपुर पंचायत के वार्ड संख्या-10 आषाढ़ी गांव में सोमवार रात चोरों ने अनोखे अंदाज में चोरी की. स्थानीय लोगों के अनुसार, गांव में रहनेवाले रंधीर ठाकुर के घर पर घुसकर चोरों ने एक लाख नब्बे हजार रुपये की चोरी की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

"बक्से में रखे जरूरी कागजात के साथ करीब एक लाख नब्बे हजार रुपये ले भागा. चोर पैसे लेकर भागे और उसकी जगह चौकी पर बच्चों के खेलने वाला नकली नोट रख दिया. वैसे उस नकली नोट में करीब बारह हजार असली नोट भी रखे थे."- रंधीर ठाकुर, पीड़ित

चोरी के बाद नकली नोट के साथ रखे असली नोट: रुपयों की चोरी के बाद नकली नोट (बच्चों के खेलने वाला) रख दिया. मंगलवार की सुबह इस घटना की जानकारी घर के लोगों को हुई. परिजनों की मानें तो , घर में प्लास्टर कराने के लिए रुपये रखे थे. निर्माणाधीन मकान के पीछे से खिड़की के रास्ते चोर घर मे घुसा व एक कमरे में छज्जी पर रखे बक्से का ताला तोड़ दिया.

''हमें सूचना मिली हम उस आधार पर जांच करने पहुंचे. अभी तक पीड़ित पक्ष ने कोई आवेदन नहीं दिया है. चोरी हुई है इसकी जानकारी है. आगे की जांच आवेदन मिलने के बाद उस आधार पर बढ़ेगी." - शनि कुमार मौसम, थानाध्यक्ष, ताजपुर

ये भी पढ़ें

मोतिहारी में 50 लाख का डाका, चौकीदार और स्थानीय लोगों पर अपराधियों ने की फायरिंग

रोहतास में युवक की पीट-पीटकर हत्या, चोरी का विरोध किया तो मार डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.