सिवानः बिहार के सिवान में डूबने से एक छात्र की मौत का मामला सामने आया है. एक छात्र लापता बताया जा रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है. घटना जिले के सिसवन थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है. मृतक की पहचान गोरिया कोठी निवासी सुजीत कुमार के रूप में हुई है. लापता छात्रा की पहचान जहानाबाद के रहने वाले रोशन कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
नहाने के दौरान हादसाः घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के सिसवन थाना क्षेत्र में स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के कुल 7 छात्र बाजार जाने को कहकर कॉलेज से निकल गए. इसके बाद सभी पास के ही सरयू नदी में नहाने चले गए. नहाने के दरमियान अचानक बीच भंवर में दो छात्र फंस गए. आनन-फानन में अन्य छात्रों ने मिलकर बचाने की कोशिश की. दोनों छात्र डूब गए.