रामपुरः जिले के एक दलित गांव को 4 दिन पहले ऐसी सजा मिली जिसका खामियाजा यहां रहने वाले 65 परिवारों को भुगतना पड़ रहा है. बड़ों के साथ ही बच्चे भी परेशान हैं. वहीं, संबंधित सरकारी विभाग नियमों का हवाला दे रहा है. आखिर इस गांव को ऐसी क्या सजा मिली है जो चर्चा का विषय बनी हुई है चलिए आगे जानते हैं.
क्य़ा था मामलाःदरअसल, बिजली विभाग की ओर से बीते चार दिनों पहले दलित बस्ती सैदनगर मुंडिया की बिजली काट दी गई. विभाग ने नियमों का हवाला देते हुए कहा कि बकाया बिल होने के कारण बिजली काटी गई है. वहीं, पूरे गांव की बिजली क्यों काटी गई इसका जवाब किसी के पास नहीं है.
रामपुर के इस गांव में चार दिन से गुल है बिजली. (video credit: etv bharat)
कितने परिवार प्रभावितः बीते चार दिनों से गांव की बिजली गुल है. ऐसे में यहां रहने वाले 65 परिवार समस्याओं से जूझ रहे हैं. किसी की खेती प्रभावित है तो बच्चे घर पर ठीक से पढ़ नहीं पा रहे हैं. बच्चों को दीये की रोशन में पढ़ना पड़ रहा है. कई बच्चों के एग्जाम नजदीक है. अचानक घर की बिजली गुल हो जाने से उनकी पढ़ाई में समस्या आ रही है.
रामपुर के गांव में चार दिनों से बिजली गुल. (photo credit: etv bharat) छात्रा संध्या बताती हैं कि वह कक्षा 7 में पढ़ती हैं. पूरे गांव की लाइट गुल हैं. एग्जाम नजदीक हैं. सभी बहुत परेशान हैं. मोमबत्ती जलाकर पढ़ने में समस्या हो रही है. बच्चों ने मांग की है कि गांव की आपूर्ति जल्द से जल्द चालू की जाए. वहीं प्रधान पति गंगाराम का कहना है कि चार दिन से बिजली गुल होने से पूरे गांव को समस्या का सामना करना पड़ा रहा है. बच्चों को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है. उनका बताया कि उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से गुजारिश की थी कि गांव की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाए ताकि बच्चों को दिक्कत न हो सके. एग्जाम का समय चल रहा है. अफसरों ने जवाब दिया है कि जब तक पूरे गांव की बिजली का बकाया बिल जमा नहीं होगा तब तक आपूर्ति शुरू नहीं होगी.
बिजली विभाग ने क्या कहाःमोबाइल पर एसडीओ अश्वनी वेदी ने कहा कि इस गांव में 54 उपभोक्ता हैं जिन पर लगभग 19 लाख का बकाया है. जानकारी की गई तो पता चला कि सिर्फ चार लोगों ने बिजली का बिल जमा किया है. बाकी सभी बकाएदार हैं. इस वजह से पूरे गांव की बिजली काटनी पड़ी. अगर कोई आदेश आता है तो तुरंत ही आपूर्ति शुरू करवा दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ; सोने चांदी से जड़ित वस्त्र और आभूषण से होगा रामलला का श्रृंगार, सीएम योगी करेंगे महाआरती
ये भी पढ़ेंः रामलला का दर्शन कर भावुक हुए कवि कुमार विश्वास, कहा-मानवता की खुली आंख के सबसे सुंदर सपने हैं राम