कानपुर: जिले के पनकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिल्हौर तहसील में कार्यरत राजस्व अमीन ने शुक्रवार को अपने घर में आत्महत्या कर ली. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, आत्महत्या करने से पहले राजस्व अमीन योगेंद्र सिंह ने अपने बच्चों को डांटकर कमरे से बाहर भगा दिया था, जिसके बाद उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर इस पूरी घटना को अंजाम दिया.
पनकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगागंज निवासी योगेंद्र सिंह उम्र (43)वर्ष बिल्हौर तहसील में कार्यरत थे. परिवार में उनकी पत्नी रीना और दो बच्चे अनिरुद्ध (8) वर्ष व जानवी (5) वर्ष है. पत्नी रीना ने बताया कि, पति योगेंद्र गोविंद नगर निवासी किसी एक महिला से आठ माह पहले संपर्क में आए थे. इस बात को लेकर अक्सर दोनों के बीच कहासुनी भी होती थी. कई बार रीना ने पति से उस महिला से बात करने के लिए भी मना किया, लेकिन वह नहीं माने, जिस वजह से बीते 3 महीने पहले ही वह अपने बच्चों को लेकर पति के साथ बिल्हौर चली गई. वहीं पर किराए के मकान में रहने लगी थी.
रीना ने बताया कि बीते 5 दिन पहले ही वह पनकी के गंगागंज स्थित अपने घर आई थी. रीना के द्वारा उस महिला के मायके वालों से बात करने के बाद उसने अपना गोविंद नगर स्थित मकान और मोबाइल नंबर बदल दिया था. महिला के द्वारा ऐसा करने के बाद से पति काफी ज्यादा अवसाद में रहने लगे थे.
शुक्रवार शाम को पति योगेंद्र को खाना देने के बाद पत्नी रीना दूसरी मंजिल में चली गई और जब कुछ देर बाद नीचे आई तो देखा कि योगेंद्र ने अंदर से कमरे के दरवाजे को बंद कर रखा था. काफी देर तक दरवाजा खटखटाना के बाद भी जब अंदर से कोई जवाब नहीं आया तो वह एकदम से घबरा गई शोर शराबे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और धक्का देकर दरवाजा खोला तो देखा कि योगेंद्र ने आत्महत्या कर लिए है.
इस पूरे मामले में पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. परिजनों की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी.
यह भी पढ़ें: कानपुर में तेज रफ्तार पुलिस जीप ने युवक को टक्कर मारी, फरार, देखें Video
यह भी पढ़ें: कानपुर में इंटर की छात्रा की हत्या, ब्वाॅय फ्रेंड घर में रुका था, पुलिस ने की पूछताछ